
Publish Date: April 17, 2025
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के ग्राम इटावा खुर्द के सरपंच को लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आज ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सरपंच के द्वारा रिश्वत की मांग फरियादी की माता जी के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान निर्माण की दूसरी किस्त आवंटित करने के लिए मांगी गई थी।
15 तारीख को विनोद डाबी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत करी थी कि जब वह अपनी माताजी सुगना बाई की प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के आवंटन के लिए सरपंच घनश्याम कुमावत से मिला तो उसके द्वारा ₹20000 की मांग की गई। इसके पश्चात शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत करने पर लोकायुक्त टीम के द्वारा पहले पूरी पुष्टि की गई की शिकायत सही है अथवा नहीं। इसके पश्चात आज घनश्याम कुमावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की रफ्तार किया गया। पूरी कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा की गई।