देश विरोधी गतिविधि में सम्मिलित युवक को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर एनआईए को सौंपा..
(www.csnn24.com)रतलाम एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।जिससे पूछताछ करने पर रतलाम जिले के व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची द्वारा रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस, एवम् थाना आलोट की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा आज सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी -* राहुल पिता बाबूलाल सैन उम्र 23 साल निवासी खजुरी देवड़ा जिला रतलाम।
*जब्त सामग्री -* मोबाइल, सीम कार्ड्स, काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), चाकू, एक मोबाइल नंबर लिखा काग़ज़।
*सराहनीय भूमिका -* निरीक्षक एनआईए अभिषेक जी, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह (NIA), एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर।