
(www.csnn24.com )रतलाम नीमच में आज शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रतलाम के मेडिकल कॉलेज का नाम अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मीसाबंदी और 11 बार सांसद रहे डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय के नाम पर होगा। नीमच से मंच पर हर्षोल्लास के बीच घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय के नाम पर रखना उनके कामों को प्रणाम है उनके योगदान को प्रणाम है हमें उनके प्रति इतनी तो श्रद्धा रखनी ही चाहिए।
इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने नीमच और मंदसौर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करी। अपनी घोषणा में उन्होंने कहा कि नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर होगा तथा मन्दसौर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के नाम पर होगाl उल्लेखनीय है कि डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मालवा के गांधी के नाम से प्रसिद्ध थेl
वर्तमान में उनके सुपुत्र डॉ राजेंद्र पांडेय जावरा से तीन बार विधायक बन चुके हैं तथा वर्तमान में भी विधायक हैंl