जनहित ख़बरेधार्मिकरतलाम
रतलाम अभिभाषकों ने प्राण प्रतिष्ठा उत्सव हर्षोल्लास से बनाया…
राम धुन एवं राम भजन के साथ करी आतिशबाजी...

Publish Date: January 23, 2024
(www.csnn24.com)रतलाम अयोध्या में श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रतलाम अभिभाषकों ने हर्षोल्लास के साथ बनाया सभी अभिभाषकों ने सुबह 11 बजे राम धुन और रामभज के साथ आतिशबाजी और नृत्य करते राम यात्रा निकाली उसके बाद न्यायालय में स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती की और जैसे ही प्राण-प्रतिष्ठा समरोह पुरा हुआ वैसे ही पुरा परिसर श्री राम के नारों और आतिशबाजी से गुंजायमान हो उठा
इसके बाद सभी अभिभाषकों, न्यायालय कर्मचारियों और अभियोजन के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसमें श्री राम भक्तों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।