
(www.csnn24.com)रतलाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से खेली जा रही हैं।समिति के संयोजक विकास कोठारी यतेंद्र भारद्वाज जयेश राठौर ने बताया कि रतलाम चैंपियन लीग RCL का फाइनल मैच दिनांक 8 मार्च नेहरू स्टेडियम पर मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल,जिलाधीश राजेश बॉथम , रेलवे डी आर एम अश्विनी कुमार प्रतियोगिता संरक्षक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की गरिमामय उपस्थिति हुआ ।
चेतन कश्यप केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व.कुशाभाऊ ठाकरे क्रिकेट प्रतियोगिता रतलाम चैंपियंस लीग आरसीएल प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है, खेल भावना में ही बड़ी जीत होती है। हारने से ही जितने की सिख मिलती है ।
प्रतियोगिता के प्रेरणा स्त्रोत हिम्मत कोठारी ने कहा कि स्वास्थ के प्रति सजगता बड़ी उसी का यह परिणाम है कि हमारे नगर में अनेक प्रकार की खेल गतिविधियां बड़ी है युवा खेल मैदान से जुड़ेगा तो हमेशा स्वस्थ खुश रहेगा खेल जीवन को प्रेरणा देता है ।
जिलाधीश रतलाम राजेश बॉथम ने कहा कि
मालवा की खासियत यह है कि आगे बढ़कर लोग सेवा में आगे रहते है खेल प्रेमी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नशा से युवा पीढ़ी दूर रहे ।
अश्विन कुमार डी आर एम ने कहा कि शरीर स्वास्थ्य रहेगा तो जीवन रहेगा जो जीवन में लड़ेगा वही महान बनेगा पराजय से निराश ना हो । साथियों को भी आगे बढ़ाया जाए यही सच्ची खेल भावना होती है
महापौर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ट्रॉफी से मेरा जुड़ाव अनेक वर्षों से रहा है ग्रीन रतलाम क्लीन रतलाम में भी युवा पीढ़ी जुड़े और हमारे नागरिकों द्वारा स्वच्छता में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे, खेल से जीवन में जुनून बढ़ता है।
संरक्षक प्रदीप उपाध्याय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि ठाकरे ट्रॉफी पूरे मालवांचल में प्रसिद्धि पा रही है खिलाड़ियों इंतजार रहता है कि यह प्रतियोगिता में अपना दम दिखाए।
फाइनल मुकाबला खतम इलेवन और फाइनेंस सर्कल के बीच रोमांचक रहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी खतम इलेवन ने 12 ओवर के मैच में 93 रनों का लक्ष्य 9 विकेट पर दिया ,
बल्लेबाज शंकर सिंह 18, विशाल वाघेला 17, इम्तियाज 15 , जीतू जावरा 11 का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
फाइनेंस सर्कल के गेंदबाज हर्ष ने 3 , प्रबल गौतम और बबलू ने दो दो विकेट झटके ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनेंस सर्कल की शुरुआत खराब हुई पहले तीन ओवर में महत्वपूर्ण 4 विकेट गवा दिए पूरी टीम 40 रन बनाकर आउट हो गई । खतम इलेवन के गेंदबाज सचिन यादव ने 4 विकेट लिया
विजेता पुरस्कार एक लाख पचास हजार
अप विजेता पिचहतर हजार,
स्व निष्ठा जाट मेन ऑफ द मैच 5100/
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिलीप राजपूत बिजवा 216 रन =12 कैच फाइनेस सर्कल
मेन ऑफ द मैच सचिन यादव खतम इलेवन
बेस्ट बॉलर सचिन यादव खतम इलेवन
बेस्ट बल्लेबाज अनीश खान रॉयल चैलेंजर
बेस्ट फील्डर जीतू धनोतिया खतम इलेवन
स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।
चित्तौड़ राजस्थान से क्वालीफायर एम्पायर जानू ने अपने खास अंदाज में दर्शकों को मन मोह लिया।
संचालन अशोक जैन चौटाला ने किया आभार विकास कोठारी ने माना। हजारों की संख्या में दर्शक परिवार के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय,अशोक चौटाला दिनेश पोरवाल,देव शंकर पांडे, जनरैल सिंह, विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज,गौरव जाट, मनीष शर्मा, संजय शर्मा ,जयेश राठौर , पार्षद पप्पू पुरोहित, सुजीत उपाध्याय, विनोद वाधवा, विजय मीणा , राजेंद्र राठौर, सुरेंद्र जोशी, गोपाल सोलंकी,राम कल्याण, प्रिंस बना,राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, अमित गेहलोद, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, चेतन शर्मा , महेश अग्रवाल, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा , कमेंट्री प्रसिद्ध कवि चंचल चौहान, योगेंद्र सिंह जादौन ,विकास शैवाल द्वारा , स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।