मानव सेवा परमो धर्म: को चरितार्थ कर रहे टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के रक्तवीर सदस्य…
(www.csnn24.com) रतलाम मानव सेवा परमो धर्म का अर्थ है “मानवता की सेवा सर्वोच्च धर्म है”। इसे संपूर्ण मानवता के लिए सर्वोच्च मानवीय मूल्यों में से एक माना जाता है। हमेशा की तरह इस वाक्य को चरितार्थ करते टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप रतलाम के सदस्य रक्तवीर अरुण पटेल नगरा।।
ध्वनि ब्लड सेंटर वडोदरा में भर्ती महिला मरीज को तत्काल एसडीपी डोनेशन की आवश्यकता पड़ी समय दूरी मौसम की चिंता त्याग कर एवं अपना सारा कार्य छोड़कर श्री पटेल ने तत्काल रतलाम से वडोदरा जाकर अनजान महिला मरीज के लिए एसडीपी डोनेशन किया।।
इस अवसर पर समाज सेविका वेणु हरिवंश शर्मा हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्थापक रक्तवीर अनिल रावल रक्तवीर सदस्य दिलीप पाटीदार बोदीना अक्षांश मिश्रा नागेश्वर पाटीदार आसिफ खान दीपांशु शर्मा दीपक पाटीदार ने श्री पटेल द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य पर आभार प्रकट किया एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।।
*क्या होता है एसडीपी डोनेशन*
एक सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) होता है. इसमें एक मशीन के माध्यम से व्यक्ति का रक्त लिया जाता है और उसमें से प्लेटलेट्स निकाल ली जाती है एसडीपी डोनेशन में कुल 1 से 2 घंटे का समय लगता है जिसमें व्यक्ति बिना कुछ खाए पिए बिना हाथ हिलाए स्थिर अवस्था में रहता है।।