पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, बंजली में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस….
Pt. Dr. Independence Day celebrated in Shivshaktilal Sharma Ayurved College, Banjali....

(www.csnn24.com) रतलाम/पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस आयुषग्राम बंजली रतलाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ में मॉं सरस्वती एवं भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य एवं संस्था संचालक डाॅ. मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना छात्रा शिवानी राजपूत द्वारा की गई, तत्पश्चात् मंचासीन प्रमुख अतिथियों डाॅ. मुकेश गिरी गोस्वामी, योगेन्द्रपुरी गोस्वामी, अशोक कुमार वर्मा, विल्सन दास का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया। डाॅ. गोस्वामी ने अपने उद्बोध्न में कहा कि देश के भावी डाक्टर्स समाज को अच्छी आरोग्य सेवा प्रदान कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देवे।
कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं शिवानी राजपूत,निधि चैहान, हर्ष राठौड, मितांशु विशाल, उत्कर्ष पाटील, वैदेही सांकला, भूमिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. फाल्गुनी जोशी ने किया एवं आभार डॉ. राहुल पालशेतकर ने माना। कार्यक्रम में आयुर्वेद महाविद्यालय, नर्सिग महाविद्यालय एवं फार्मेसी महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात् में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।