(www.csnn24.com) रतलाम /ताल रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आज राजस्थान से आई पुलिस के द्वारा अचानक सुबह जिला पंचायत सदस्य के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी राजस्थान पुलिस के साथ थी। यह खबर सुनते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर पूरे शहर में चर्चाएं गर्म हो गई। राजस्थान पुलिस ताल में विनय पितलिया जैन की तलाश में आई थी। विनय पितलिया पर राजस्थान में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है तथा 850 ग्राम स्मैक सप्लाई करने का आरोप लगा है।
ताल टी आई नागेश यादव ने बताया कि एनडीपीएस के एक मामले में राजस्थान के झालावाड जिले की घटौली पुलिस थाने से आज पुलिस दल ताल आया था जिसमे घटोली पुलिस थाने पर राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी से 850 ग्राम अवैध स्मेक जप्त की है। तथा पुलिस ने अपराधिक प्रकरण क्रमांक 111/23 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के दर्ज करा है । उपरोक्त प्रकरण मे गिरफतार आरोपी से जब पुलिस ने उक्त 850 ग्राम अवेध स्मेक के लाने के बारे मे पुछताछ की तो आरोपी ने स्मैक ताल के विनय पितलीया जैन से लाना बताया जिसमे पुलिस ने विनय पितलीया को भी उक्त प्रकरण धारा 8/21, 29 मे आरोपी बनाते हुवे आज इस मामले मे पुलिस ताल आई ओर आरोपी विनय पितलिया के निवास मकान पर पुलिस ने दबिश दी परंतु विनय पितलिया अपने निवास पर नहीं मिला तथा उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ पाया गया। विनय पितलिया भाजपा से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पिपलिया का पति एवं भारतीय जनता पार्टी के रसूखदार नेता जिला महामंत्री संजय बंटी पिपलिया का भाई है। बताया जाता है कि उस पर पूर्व में भी इस प्रकार के मामले अन्य राज्यों में दर्ज है।