विश्व थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिया मुक्त मध्य प्रदेश का संकल्प लिया . गोविंद काकानी..
(www.csnn24.com) रतलाम विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के द्वारा संचालित थैलेसीमिया सिकल सेल मरीजों के लिए डे केयर सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अखंड प्रताप सिंह डॉक्टर आर सी डामोर, डॉक्टर सोनू कुशवाह, तेज कुमार देवड़ा एवं जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने थैलेसीमिया बच्चों को गुलाब का पुष्प देकर कार्यक्रम की शुरुआत की|
*डॉ आर सी डामोर ने कहा कि* वर्षों से थैलेसीमिया बच्चों का इलाज यहां पर किया जा रहा है |उनके लिए आवश्यक दवाएं इस समय पर उपलब्ध करवाई जाती है| इसी के साथ शासन से मिलने वाली योजनाओं में लगने वाले डिसेबिलिटी कार्ड भी तत्काल बनाने का कार्य किया जाता है|
*डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि* शासन द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट तेजी से किया जा रहा है| जिससे उन्हें वापस रक्त चडाने की जरूरत नहीं पड़ती| इसमें शासन का पूरा योगदान मिल रहा है| विगत माह भोपाल ट्रेनिंग में थैलेसीमिया, सिकल सेल बीमारी को रोकने के लिए एवं अन्य संबंधित विषयों पर ट्रेनिंग दी गई है|
*जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने* थैलेसीमिया और सिकल सेल के बच्चों की बढ़ती उम्र के बारे में बताते हुए कहा कि मानव सेवा समिति एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सक्रिय सहयोग जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नियमित रक्तदान से थैलेसीमिया और सिकलसेल के बच्चों को निशुल्क सुरक्षित एवं तत्काल रक्त आपूर्ति होने से कोई भी अकाल मृत्यु अब तक नहीं हुई है|
*सुविधा में रतलाम डे केयर सेंटर प्रदेश में अग्रणी*
जिला चिकित्सालय में डे केयर सेंटर बन जाने से बच्चों को एक ही जगह पर सुरक्षित माहौल में रक्त चडाया जा रहा है |इस वार्ड में बच्चों की सुविधा के लिए 10 बेड, एसी, दवाइयां रखने हेतु फ्रिज, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, पेनड्राइव, रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी, पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, बिस्किट, विशेष प्रशिक्षित सिस्टर द्वारा सेवा दी जा रही है|
जिला चिकित्सालय लेबोरेटरी के माध्यम से हीमोग्लोबिन, फेरिटिन सहित अनेक प्रकार की जांच भी निशुल्क समय-समय पर की जा रही है|
इस पूरी व्यवस्था में पूर्व जिलाधीश, वर्तमान जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर का सराहनीय सहयोग सदैव मिल रहा है|
आवश्यकता पड़ने पर समाजसेवी दीपक डोसी, श्रीमतीज्योति छजलानी, श्रीमती रेखा राजेंद्र सोमानी ताल, श्रीमती वंदना बरबेटा निवासी पेटलावद (द्वारा सुशील मूणत) आदि के सहयोग से बिस्किट, दवाई ,ब्लड ट्रांसफ्यूजन किट आदि की व्यवस्था तत्काल की जाती |
थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे देवेंद्र सिंह पिता शिवपाल सिंह, दिशा पिता मधुसूदन ,अयान पिता सरफुद्दीन, मानवी पिता बंटी एवं युवांश पिता ओम प्रकाश का स्वास्थ्य परीक्षण व उत्साह वर्धन मेट्रन उर्मिला मसीह, एस सैनी, कुसुम मसीह, रानी पाल ,अंजना, सुनीता मुनिया एवं वार्ड इंचार्ज राजू बाला द्वारा बिस्किट वितरण कर किया|