रात में आसमान की चमक 8 साल पहले के मुकाबले दो गुना ज्यादा हो गई है
नए अध्ययन में पाया गया है कि रात का आसमान दुनिया भर ज्यादा चमकीला होता जा रहा है

पिछले कई सालों से शहरों में की कृत्रिम रोशनी (Artificial light at Night) ने दुनिया के खगोलविदों को अंतरिक्ष के अवलोकनों में लगातार बाधा डालने का काम किया है| इसी वजह से तारों का अवलोकन (Study of stars at Might) करने मे लोगों को परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकी रात को होने वाली कृत्रिम रोशनी तारों की ओर से आने वाली रोशनी मिल जाती है जिसकी वजह से खगोलविदों और तारों का अवलोकन करने वाले अन्य लोग दिक्कतों का सामना करते हैं| नए अध्ययन में पाया गया है कि आज का आसमान की चमक (Brightness of nightsky) 8 साल पहले की तुलना में दो गुना ज्यादा हो गई है, जिसकी प्रमुख वजह विस्तृत होता प्रकाश प्रदूषण है|
पिछले कुछ सालों में दुनिया में शहरी इलाकों का दायरा फैलता चला जा रहा है| यही वजह है कि रात की चमक तो दुनिया में बढ़ ही रही है, उसका दायरा भी फैलता जा रहा है जिसने तारों का अवलोकन और ज्यादा दुश्वार बना दिया है. क्योंकि रात में तारों से पृथ्वी की ओर आने वाली रोशनी धरती के प्रकाश प्रदूषण से मिल जाता है|
प्रकाश प्रदूषण की चिंता नई नहीं है. 1973 में खगोलविद कुर्ट रीगल ने चेताया था कि कृत्रिम प्रकाश तेजी से हमारे रात के दृश्य को बदल रहा है| तभी से हमने देखा है कि प्रकाश प्रदूषण फैलते शहरी क्षेत्र में बढ़ रहा है जिससे पारिस्थितिकी और कीट पंतंगों की जनसंख्या पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है जो अंधेरे पर ज्यादा निर्भर रहते हैं|
नए अध्ययन ने दर्शाया है कि रात का आसमान बेतरतीब गति से पूरी दुनिया में सभी जगह पर ज्यादा चमकीला हो रहा है और यह दर जितना कि सैटेलाइट पहले दिखा रहे थे उससे कहीं तेज गति बढ़ रही है| यानि अब धुंधले तारों की रोशनी रात को कृत्रिम रोशनी की वजह से हमें दिखाई नहीं देगी और हमारे खगोलविदों की अंतरिक्ष के टेलीस्कोप पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा|
शोधकर्ताओं ने पाय कि राक का आसनाम 2011 से 2022 तक करीब 7 से 10 फीसद ज्यादा चमकीला हो गया है. इसका मतलब है कि आठ साल से कम के समय में ही आसमान की चमक दो गुना हो गई है और पिछले 18 सालों में चार गुना ज्यादा हो गई है| शोधकर्ताओ ने आकलन कर पाया कि जिस बच्चे ने दिखाई देने वाले 250 तारों के समय जन्म लिया होगा, वही बच्चा अपना स्कूल पूरा करने पर सौ से भी कम तारे देख पाएगा|