धार्मिकपौराणिकीरतलामसांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर
नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बलबीरा, सभी रोग और पीड़ाओं को हर लेते हैं आरोग्य हनुमान
हर मंगलवार भक्त लगाते हैं यहां पर अर्जी

Publish Date: April 6, 2023
रतलाम- भोलेनाथ के रुद्रावतार बजरंगबली जिन्हें विभिन्न नामों से स्मरण किया जाता है एकमात्र ऐसे भगवान है जो कलयुग में साक्षात भक्तों की पीड़ा हरने के लिए इस धरा पर मौजूद हैl
हनुमान चालीसा में एक चौपाई आती हैl नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बलवीराl अर्थात जो व्यक्ति हनुमान जी का स्मरण करता है, उनका जाप करता है ,उसके सब रोग ओर पीड़ाएँ हनुमान जी हर लेते हैं।
ऐसा ही अति प्राचीन भव्य हनुमान जी का दरबार रतलाम में स्थित है जिसे आरोग्य हनुमान के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर कॉलेज रोड पर जिला चिकित्सालय से सटा हुआ है। और किसी समय जिला चिकित्सालय से मंदिर में जाने के लिए एक रास्ता भी हुआ करता था।

जब कभी यहां पर मरीज के परिजन अथवा खुद पीड़ित बहुत ज्यादा परेशान हो जाते तो हनुमान जी के सामने अपनी पीड़ा रखते हैं, और बजरंगबली उनकी हर पीड़ा बीमारी को हर लेते हैं।
यही कारण है कि इस मंदिर को आरोग्य हनुमान के नाम से जाना जाता है। प्रत्येक मंगलवार को यहां पर विशेष दरबार लगता है। और भक्तजन अपनी अर्जियां यहां पर लगाते हैं ।खासकर बीमारी और शारीरिक पीड़ा को लेकर इसके अलावा बहुत से भक्त अपनी अन्य समस्याओं को लेकर यहां पर आते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण होता है।
इसके अलावा माताएं यहां पर विशेष रूप से अपने बच्चों को लेकर आती है और उन पर हनुमान जी की शरण में झाड़नी दिलवाती है। मान्यता है कि इससे बच्चों पर लगी बुरी नजर आदि दूर हो जाती है। यहां पर विशेष रूप से अभिमंत्रित कर कर धागा भी किया जाता है।

पूर्व में मंदिर एक छोटे से स्वरूप में हुआ करता था। वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है और अपने भव्य स्वरूप को प्राप्त कर रहा है।

हनुमान प्रकोटत्सव के एक दिन पूर्व से ही यहां पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है और यहां पर विशेष साज-सज्जा की गई है।आज दिनभर भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी तथा संध्या काल में विशेष श्रृगार के साथ भव्य आरती एवं प्रसादी का वितरण होगा।