
(www.csnn24.com) रतलाम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सजनप्रभा हाल में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा *नारी शक्ति सम्मान समारोह* आयोजित किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि जिला रतलाम के भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , भाजपा नेत्री श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती अनिता पाहुजा, सी डब्ल्यू सी सदस्य श्रीमती ममता भंडारी, वैदेही कोठरी एवं रविंद्र कुमार मिश्रा सहायक संचालक उपस्थित रहे ।
उत्कृष्ट विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी के साथ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, रविंद्र कुमार मिश्रा , सहायक संचालक सीडीपीओ चेतना गेहलोद, सीडीपीओ अर्चना माहौर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
स्वागत भाषण जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा दिया गया ।
नारी शक्ति पर प्रेरक उद्बोधन भाजपा नेत्री श्रीमती अनिता पाहुजा, श्रीमती अनिता कटारा, सी डब्ल्यू सी सदस्य श्रीमती ममता भंडारी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा दिए गए । उद्बोधन की एकरूपता यह रही कि सभी अतिथियों द्वारा नारी सम्मान की शुरुआत स्वयं के घर से चाही गई ।
एक ओर संभाग लेवल की प्रथम विजेता रही उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा याशी सालवी द्वारा *तरह ताली नृत्य रुनझुन बाजे* पर सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
तो दूसरी ओर *निष्ठा दुर्गा वाहिनी जवाहर व्यायाम शाला की बालिकाओं* शीनू पंवार, दीप परमार, इशिका ठाकुर, माही भटेवरा, हनी जाट और डोली पंवार द्वारा तलवार बाजी का सशक्त प्रदर्शन किया गया ।
अतिथियों और सम्मानित सभी महिलाओं बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा ओर सुना गया ।
अगले चरण में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मिशन शक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त मेडल से सम्मानित किया गया ।
मिशन शक्ति के 18 सहयोगी विभागों से चयनित विशिष्ट शासकीय सेवा के क्षेत्र में दिए गए सराहनीय योगदान हेतु शासकीय महिला सेवकों को *नारी शक्ति सम्मान से* सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं में से स्वेच्छा से कई महिलाओं ने अपने अपने जीवन के मुख्य अनुभवों को सांझा किया ।
कार्यक्रम में स्वल्पाहार वितरण में महापौर पटेल जी के पॉलिथीन मुक्त रतलाम के आह्वान पर कपड़े की थैली में मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ के लोगो युक्त कपड़े की थैली में स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रतलाम शहर एक की परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद और पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया और आभार रतलाम शहर दो की परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना माहौर और हब लिपिक श्रीमती यशोदकुंवर राजावत द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।