कुल्हाड़ी से पत्नी की गला काटकर हत्या….
सास को भी किया घायल आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

(www.csnn24.com) रतलाम साधु के भेष में घूम कर अपना जीवन चलाने वाले एक व्यक्ति के द्वारा चरित्र शंका के चलते देर रात कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी। गई तो वही बीच-बचाव करने आई सास को भी घायल कर दिया। घायल सास को पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
पूरे मामले के अनुसार रतलाम की औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पास 45 वर्षीय मानकुंवर अपनी मां धन्ना बाई के साथ एक टापरी नुमा मकान बनाकर यहां पर रह रही थी। बीती रात लगभग 3:00 बजे मानकुंवर का पति हीरालाल टापरी के पतरे हटाकर घर में घुस गया, और उसने अपनी पत्नी से विवाद कर कर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी इस दौरान सास के द्वारा बीच-बचाव किया गया और वह भी इसमें घायल हो गई, घायल सास को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मोहल्ले वासियों ने आरोपी का पीछा भी करा परंतु वह फरार हो गया। पुलिस को सूचना देने के पश्चात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कर उसकी तलाश शुरू कर दी हे