
www.csnn24.com रतलाम निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा-मनोज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निगम के साधारण सम्मिलन में वित्तिय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय पत्रक (बजट) पारित किया गया।
ज्ञातव्य है कि 25 मार्च 2025 मंगलवार को निगम सभागृह में आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने तृतीय कार्यकाल का अर्थ वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पत्रक (बजट) जिसमें विभिन्न मदों की आय रूपये 42800.00 लाख (रू.चार अरब अटठावीस करोड़) व इसके विरूद्ध व्यय रूपये रू.42743.30 लाख (रू.चार अरब सताईस करोड़ तिरयालीस लाख तीस हजार) इस प्रकार रूपये(रू. छप्पन लाख सित्त्तर हजार) की अनुमानित बचत का बजट प्रस्तुत किया था।
आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा प्रारंभ में ही बाजार बैठक वसूली के संबंध में धरना, नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन करते रहे। महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा बाजार बैठक वसूली के संबंध में शासन निर्देशों की जानकारी दी गई तथा संपत्तिकर तथा बाजार बैठक वसूली के संबंध में नगर के नागरिकों को दिये गये लाभ का उल्लेख किया। इसके पूर्व ही कांग्रेस पार्षद दल द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए सदन से वॉक आउट किया गया।
इसके बाद सदन में उपस्थित नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद दल सचेतक हितेश कामरेड, पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति बना), रणजीत टांक, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती प्रीति कसेरा आदि ने बजट के समर्थन में अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद सदन में उपस्थित सदस्यो की सर्वानुमति से बजट पारित किया।