प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह का फूटा गुस्सा…. काम नहीं किया जनता का सम्मान नहीं किया तो अधिकारी से बना दिए जाओगे बाबू…
नायब तहसीलदार सविता राठौड़ को कार्यालय में कर दिया अटैच....
(www.csnn24.com) रतलाम, शनिवार को रतलाम दौरे पर आए प्रभारीमंत्री कुं. विजय शाह का गुस्सा उसे समय फूट पड़ा जब उनके द्वारा नायब तहसीलदार के समक्ष समस्या निराकरण के लिए एक महिला को भेजा गया और वहां पर समस्या का निराकरण न होते हुए महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ उन्होंने तत्काल नायाब तहसीलदार सविता राठोड़ को कार्यालय में अटैच करने के आदेश दे डाले। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनकल्याण का पर्व चल रहा है। जिसमें गरीबों की समस्या का निराकरण होना चाहिए। आम जनता की सुनवाई होना चाहिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया है।
प्रभारी मंत्री कु. विजय शाह ने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद कलेक्टर कार्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। दरअसल आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री के पास एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। प्रभारी मंत्री ने उसे नायब सरिता राठोड़ तहसीलदार के पास भेजा था, लेकिन अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी ठीक से सुनवाई नहीं की गई। जब यह जानकारी प्रभारी मंत्री को मिली तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार सरिता राठोड़ को हटाकर कार्यालय में अटैच करने के आदेश कलेक्टर को दिए इसी संदर्भ में प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया। यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब देते हुए जीतू पटवारी पर पलटवार किया उन्होंने बोला कि मैं छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देता। कांग्रेस की संविधान सम्मान यात्रा और मध्य प्रदेश में रैली को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है। इनका काम दिलवाओ। रतलाम के नमकीन कलेक्टर के विषय में उन्होंने कहा कि मैं वही वही लेने में विश्वास नहीं करता हूं मेरी आज कलेक्टर से चर्चा हुई है और इस पर काम अच्छे से होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब वह पिछली बार आए थे तो उनके द्वारा यहां पर एक खिड़की खोलने के आदेश दिए गए थे उसके आवेदनों का निराकरण अच्छे से हो रहा है। सरकार के द्वारा कर्ज लेकर सरकार चलाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विकास करने के लिए कर्ज लेना आवश्यक होता है राजा महाराजा भी कर्जा लिया करते थे विकास के लिए जरूरी है और विकास निरंतर होता रहेगा। उन्होंने जीतू पटवारी पर वार करते हुए कहा कि पिछले 70 साल में जो काम उनके अब्बा नहीं कर पाए वह नरेंद्र मोदी जी ने कर कर दिखाया है। भाजपा के द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान में किए गए कार्यों को कभी उन्होंने उल्लेख कर तथा उन्होंने कहा कि जब बाबा साहब चुनाव लड़कर संसद में जाना चाहते थे तब उनकी राह में रोल किसने अटकाए यही जीतू दादा के अब्बा जान ने।