3 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स एवं डोडाचूरा बरामद… मुंबई से लेने आए थे आरोपी…
पति पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तार.... नागदा ताल रोड पर पुलिस की कार्रवाई....
(www.csnn24.com) नवागढ़ पुलिस कप्तान अमित कुमार के द्वारा अपनी जोइनिंग के बाद स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अवैध हथियार तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में निर्देशित किया था कि ड्रग्स के मामले में विशेष निगरानी रखी जाए। एसपी के निर्देशों का परिणाम अब सामने आने लगा है। तथा पुलिस के द्वारा लाल थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 करोड़ की MDMA ड्रग्स एवं डोडा चूरा बरामद कर कर पति-पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी मुंबई निवासी बताए जा रहे हैं तथा मुंबई से किसी व्यक्ति ने इनको पैसे लेकर और रतलाम में ड्रग्स लेने भेजा था। इनके द्वारा बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व दो अन्य व्यक्ति भी यहां से MDMA लेकर गए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुंबई से यह किसके कहने पर आए थे तथा रतलाम जिले में MDMA का सप्लायर कौन है और क्या रतलाम जिले में इस सिंथेटिक ड्रग्स को बनाया जा रहा है। पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की भी संभावना है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताल पतिराम डावरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु संदेहियों पर कड़ी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
दिनांक 03.10.2024 को मुखबीर से अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप का सप्लाई होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना ताल जिला रतलाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व्यवस्था एवं नाकाबंदी लगाई गई। दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड ( चौकी खारवा कला) पर उनि दिनेश राठौड़ एवं पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपी 01.सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, 02.मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई 03.सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई , 04.सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर , 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा कुल कीमती 30005000 रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण में अन्य खुलासे किये जावेंगे। आरोपियान की चल अचल संपत्ति की जानकरी भी प्राप्त की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपियो के नाम-*
*01.* सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई
*02.* मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई
*03.* सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई
*04.* सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर , 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई।
*बरामद/जप्त माल-*
1. *03 किलो एम.डी.एम.ए.ड्रग्स*
2. *01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा*
*कुल कीमती 03 करोड़ 5 हजार रुपये*
*सराहनीय योगदान -*
निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल,उनि दिनेश राठौड़ चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि मदन सिंह डोडिया , प्रआर 750 कमल सिंह, आर 1033 विश्वेन्द्र , आर 997 सोहन परिहार , आर 1158 देवेन्द्र कायस्थ, आर 1147 प्रिया ठाकुर, आर. राहुल पाटीदार, आर. ईश्वर धाकड़ , आर. विश्वेन्द्र, आरर. हरिशंकर, सैनिक नेपाल सिंह एवं सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर. हिम्मतसिंह, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा है।
*पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा टीम को 10,000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है*