May I help you desk (मे आई हेल्प यू डेस्क) की गई शुरूआत… मेडिकल कॉलेज में कुछ अच्छा होने वाला है…
मरीजों की सुविधा में किया गया विस्तार:-* *रतलाम मेडीकल कॉलेज अस्पताल में....

(www.csnn24.com) रतलाम जब से रतलाम का मेडिकल कॉलेज बना है तब से मेडिकल कॉलेज को लेकर बहुत सारी बातें सामने निकल कर आती है। डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज अपनी प्रसिद्धि को लेकर नहीं वहां की व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। हाल ही में नवागत डीन महोदया के द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज कुछ ऐसी सुविधाओं में विस्तार किया है जिससे आम जनता में थोड़ी मेडिकल कॉलेज के प्रति आम जन में छवि बदलेगी तथा का विश्वास मेडिकल कॉलेज के प्रति बढ़ेगा।
नवागत डीन डॉ अनीता मूथा के द्वारा आज दिनांक को अस्पताल प्रवास एवम निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत अस्पताल के प्रत्येक क्लिनीकल विभाग की ओपीडी वार्ड का निरीक्षण किया गया था तथा विभाग प्रमुख को मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु दिशानिर्देश प्रदान किए गए इसके साथ ही डीन मैडम के निर्देशानुसार चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम से संबद्ध अस्पताल का ओपीडी समय सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कर दिया गया है जिससे मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्राप्ति हेतु अधिक समय प्राप्त होगा तथा अस्पताल के मुख्य द्वार क्र. 01 पर रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास मे आई हेल्प यू डेस्क की स्थापना की गई जो बुधवार की सुबह से क्रियाशील हो जाएगा। हालांकि इस सुविधा का कोई नंबर जारी नहीं किया गया है।
इसमें ग्रामीण अंचलों से आ रहे लाभार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा जिन्हें चिकित्सालयीन उपक्रम की जानकारी नही रहती।
सेंटर से बीमारी से संबधित विशेषज्ञों की उपलब्धता, विभिन्न विभागों की ओपीडी व भर्ती वार्डों की लोकेशन स्थिती, भर्ती होने की प्रक्रिया, जांच प्रक्रिया, दवा वितरण काउंटर ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्रक्रिया एवं अन्य प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय ऑफिसों से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।