
Publish Date: January 21, 2023
(www.csnn24.com)अमेरिका, ब्रिटेन, इज़रायल समेत कई देशों ने जर्मनी में हुई बैठक में रूस के खिलाफ यूक्रेन को आर्थिक व सैन्य सहायता देने का एलान किया है। अमेरिका ने $2.5 बिलियन की अतिरिक्त मदद करने जबकि ब्रिटेन ने 600 ब्रिम्स्टन मिसाइल देने की घोषणा की। इज़रायल ने ऊर्जा के बुनियादी ढांचे की बहाली और चिकित्सा उपकरण देने की बात कही है।