महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य शुभारंभ…
कलश यात्रा एवं पोथी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर...
(www.csnn24.com) रतलाम, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदंबरानंद सरस्वतीजी के मुखारविन्द से सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ होगा। इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा निकलेगी और पोथी पूजन कर कथा प्रारंभ की जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया एवं विशेष अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर रहेंगे।
फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन अलकापुरी चौराहे से होगा। इसमें आगे घोड़े, ऊंट, ध्वजा वाहिनी चलेगी। यात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी जी रथ में सवार रहेंगे। मार्ग में कई स्थानों पर धार्मिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत भी किया जाएगाl
कलश यात्रा का समापन बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर होगा। इसके बाद पौथी पूजन के साथ स्वामीजी के मुखारविन्द से कथा आरंभ होगी। विधायक सभागृह में 29 मई से 4 जून तक कथा प्रतिदिन सांय 04ः00 बजे से सांय 07ः00 तक चलेगी।