
(www.csnn24.com)रतलाम वर्ष 2007 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रारंभ कर बालिकाओं के हितार्थ जो बीज बोया गया था आज वह एक लहराता हुआ वृक्ष बना चुका है। जिला रतलाम में योजना प्रारंभ वर्ष 2007 से आज तक कुल 95729 लाड़ली बालिकाएं ’’लाड़ली लक्ष्मी योजना’’ अन्तर्गत् लाभांवित की गई। प्रति बालिका रूपए एक लाख के मान से कुल रूपए 95729 लाख की राशि निधि में शासन द्वारा जमा की गई।
लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत् कक्षा 6 में 2000, कक्षा 9वी 4000, कक्षा 11वी में 6000 और कक्षा 12वीं में 6000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिला रतलाम में योजना प्रारंभ से आज तक कुल राशि रूपए 07 करोड़, 33 लाख, 46 हजार छात्रवृत्ति शासन द्वारा लाड़ली बालिकाओं के बैंक खाते मे जमा की गई।
वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 अन्तर्गत् नवीन प्रावधान अनुसार
यदि बालिका उच्च अध्ययन हेतु कॉलेज में प्रवेश लेती है तो उस लाड़ली बालिका को कॉलेज के प्रथम वर्ष में 12500 की राशि और अंतिम वर्ष में 12500 की राशि बालिका के बैंक खाते में शासन द्वारा सीधे जमा की जाती है।
यही नहीं बढ़ती बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा बालिकाओं के भ्रमण का भी प्रावधान किया गया। जिला रतलाम में कुल 06 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को भ्रमण के लिए वाघा बॉर्डर भेजा गया। भ्रमण के दौरान बालिकाएं बहुत खुश हुई।
माननीय मुख्यमंत्रीजी की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला और बाल विवाह रोकथाम में भी यह योजना सहायक सिद्ध हुई। बालिका शिक्षा का भार अभिभावकों पर कम होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला। हर आयाम में बालिकाएं उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर बढ़ रही है।