(www.csnn24.com) रतलाम सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज ममता घनश्याम उम्र 25 वर्ष निवासी पीपलखूटा बड़ेगांव को रक्त की अत्यधिक कमी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर द्वारा बताया गया कि ममता को तत्काल दो यूनिट रक्त की आवश्यकता है इस पर समाजसेवी प्रेमप्रकाश मचार ने रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा से संपर्क किया जिस पर श्री मिश्रा द्वारा तत्काल रक्तवीर कमल भूरिया एवम धमेंद्र खराड़ी से संपर्क किया समय और महिला की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए कमल जी एवं धर्मेंद्र जी ने तुरंत अपना सारा काम छोड़कर 20 किलोमीटर सफर तय करके धामनिया एवं पलसोढी से रतलाम सिविल अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।।
*इनका रहा विशेष सहयोग*
समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा दिलीप पाटीदार बोदीना अक्षांश मिश्रा अरुण पटेल नगरा आसिफ खान प्रेम मचार नागेश्वर पाटीदार हर्षित महावर दीपक पाटीदार।।