(www.csnn24.com) रतलाम। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को रतलाम से उज्जैन महाकालेश्वर यात्रा शहरवासियों को निशुल्क करवाई जा रही है। परिवार के मुख्य सदस्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रकाश प्रभु राठौड़ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात कर यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ को राठौड़ ने यात्रा की रुपरेखा से अवगत कराते हुए सारी जानकारी दी। राठौड़ ने बताया कि यात्रा सर्वधर्म समाज के लिए निकाली जा रही है। यात्रा के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिनका पंजीयन पहले होगा उन्हें यात्रा में पहले लाभ मिलेगा। महाकालेश्वर यात्रा का पंजीयन शास्त्री नगर मुख्य रोड स्थित कार्यालय पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मप्र राठौड़ एवं साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, तैलिक साहू राठौड़ समाज समन्वय प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हितेश साहू मौजूद रहे।