रसूखदार भाजपा नेता अभी भी फरार नामली प्रधानमंत्री आवास घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार…
पुलिस के लिए चुनौती बन गया है भाजपा नेता नरेंद्र सोनावा...
(www.csnn24.com)रतलाम/नामली के बहुत चर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाले का मुख्य आरोपी भाजपा का रसूखदार नेता नरेंद्र सोनावा अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और फरार है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि नरेंद्र सोनावा आए दिन सार्वजनिक स्थलों पर दिखता है परंतु शायद पुलिस की निगाह उसे पर नहीं पड़ पाती है। अब इस बहुत चर्चित घोटाले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है उल्लेखनीय की तत्कालीन नगर परिषद के सीएमओ अरुण ओझा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था और उनकी जमानत भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र सोनावा ने नामली फाटक के समीप अपना ठिकाना बना रखा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार:-
नगर परिषद नामली में प्रधान मंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार में संलिप्त फरार आरोपी गिरफतार किया गया है।
नगर परिषद नामली अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार कर अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने पर तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा एवं नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा के विरुद्ध प्रभारी अपर तहसीलदार टप्पा नामली के माध्यम से थाना नामली पर अप क्र 366/2019 धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवी का पंजीबद्ध किया गया था।थाना नामली पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान धारा 34 भादवि एवं धारा 13(1) ग (घ)( प प) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का इजाफा किया गया। दिनांक 31.08.2020 को आरोपी अरुण ओझा को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के नेतृत्व में थाना नामली से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी राजेश पिता प्रेमचंद उत्तमनी निवासी संतराम सिंधी कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी -* राजेश पिता प्रेमचंद उत्तमानी निवासी संतराम सिंधी कॉलोनी इंदौर
*सराहनीय भूमिका -* उनि अनुराग यादव, सै. 1163 विजय जादौन की सराहनीय भूमिका रही।