सफाई ही नहीं मानवता की मिसाल में भी नंबर वन है इंदौर…
लाखों लोगों की बीच में एंबुलेंस के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर जैसा रास्ता.......

(www.csnn24.com)रतलाम/इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नंबर वन इंदौर मानवता में भी नंबर वन है। कुछ ऐसे ही मिसाल आज रंग पंचमी की गैर में देखने को मिली। राजवाड़ा चौक पर लाखों की संख्या में रंग पंचमी मनाने के लिए लोग जुटे हुए थे। बैंड, बाजे, डीजे, ढोल धमाके और लाखों लोगों का शोरगुल। साथ में रंग पंचमी की मौज मस्ती। और ऐसे समय में राजवाड़ा पर एक एंबुलेंस तेजी से आते हुए भीड़ में फस गई। बस फिर क्या था इंदौर वासियों ने एक बार फिर एक नई मिसाल कायम करते हुए तत्काल एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर के रूप जैसा रास्ता बना दिया और एंबुलेंस लाखों लोगों को चीरते हुए भीड़ से निकल गई जिसने भी या नजारा देखा देखा ही रह गया और सिर्फ यही बोला कि हमारा इंदौर मानवता की मिसाल में भी नंबर वन है।
उपरोक्त वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग दिल खोलकर इसकी तारीफ और सराहना कर रहे हैं।