
(www.csnn24.com)रतलाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य तेरहवां दिन भी हुए रोमांचक मैच ,समिति के विकास कोठारी अशोक चौटाला,देवशंकर पांडे , जनरैल सिंह ने बताया कि आज के मैचेस रॉयल चैलेंजर विरुद्ध महावीर एकेडमी, जे सी इलेवन विरुद्ध विश्वाश ग्रुप, शैरानी किंग्स वि खतम इलेवन के मध्य खेले गए।
स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ।
अतिथि गण–
अजय ठाकुर सीनियर डीओएम पश्चिम रेलवे रतलाम , ऋषभ ठाकुर तहसीलदार , अंकित बघेल जिला लोक सेवा अधिकारी, विशाल शर्मा एमआईसी सदस्य नगर निगम रतलाम, कौशल किशोर द्विवेदी अध्यक्ष कानकुब्ज ब्राह्मण समाज , सर्व ब्राह्मण समाज के शैलेंद्र तिवारी, नरेंद्र जोशी ,परशुराम युवा मंच,
स्नेहिल उपाध्याय ,अशोक जैन लाल भाजपा नेता , प्रकाश सांवरिया सांवरिया बोरवेल,निमिष व्यास प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, डॉ सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, डॉ धर्मेंद्र सिंह हाडा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, महेन्द्र सोलंकी स्पोर्ट्स अधिकारी, दीपेंद्र ठाकुर खेल एसोशिएशन, आलोक जैन समाजसेवी नामली डॉ योगेंद्र सिंह चाहर (चाहर ट्रामा सेंटर), हितेश सुराणा समाजसेवी, राजेश चौहान जिला अध्यक्ष सक्षम प्रकोष्ठ ,सौरभ पितलिया जेवीएम ग्रुप नवीन सिंह रिची क्रेन सर्विस गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
प्रथम – रॉयल चैलेंजर विरुद्ध महावीर एकेडमी
पहले बल्लेबालजी करते हुए महावीर एकेडमी ने 10 ओवर में 90 रन 4 विकेट पर बनाए।
जवाब में रॉयल चैलेंजर मात्र 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 57 रन बनाए आसानी से महावीर एकेडमी 33 रनों से जीत हासिल कर ली।
मेन ऑफ द मैच राजेश सोनकर 42
रन 5 छक्के 1 चौक के पर।
द्वितीय –जे सी इलेवन विरुद्ध विश्वाश ग्रुप,
पहले बल्लेबालजी करते हुए
विश्वाश ग्रुप ने 98 रन 4 विकेट पर शक्ति घोषरे ने 28 बालों पर शानदार 53 रन छक्के 3, 5चौके के साथ बनाए ।
जवाब में जे सी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रनों से बाजी हार गई।
मेन ऑफ द मैच शक्ति घोषरे।
तृतीय – शैरानी किंग्स वि खतम इलेवन के मध्य हजारों दर्शकों की मौजूदगी में रोमांचक मुकाबला हुआ पहले बल्लेबालजी करते हुए शैरानी किंग्स ने 10 ओवर में 77 रनों का लक्ष्य दिया वीरेंद्र 22, मोइन शेरनी 12 जवाब में खतम इलेवन ने पहले ओवर की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीतू जावरा ने ,24 बालों पर 45 रन बनाए और खतम इलेवन के बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर में जीत दर्ज कर अपने टीम को अगले दौर में प्रवेश कराया ।
मेन ऑफ द मैच जीतू धनोतिया रहे
स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज,विकास कोठारी, गौरव जाट अशोक पोरवाल,मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत ,जयेश राठौर , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा कमेंट्री , योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल, स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।