उत्तर भारतदेशधार्मिकशख्सियत
नरेंद्र मोदी मूर्ति को स्पर्श करेंगे प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो क्या शंकराचार्य सिर्फ ताली बजाएंगे…शंकराचार्य निश्चलानंद जी..
प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त विधि विधान से हो... मैं नहीं जाऊंगा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने...
Publish Date: January 4, 2024
राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगन्नाथ पुरी मटके शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त विधि विधान से होनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा कि।
मोदी चाहते हैं की साधु संत ताली बजाये और प्रधानमंत्री नमस्कार करें अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों अनुसार हो ऐसे आयोजनों में मैं क्यों जाऊं। मोदी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे उनको छुएंगे और शंकराचार्य ताली बजाएंगे। राम मंदिर में पूजन लेकर उड़ीसा जगन्नाथ पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रतलाम में यह बात कही। उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि अब मोदी जी योगी भी हो गए हैं, योग वह सीखते हैं धार्मिक क्षेत्र में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने मक्का मदीना एवं ताजमहल को लेकर बोला कि जिसे मक्का कहते हैं वह मक्केश्वर महादेव है आप गीता में से शिवांक विषय लीजिए उसमें उल्लेख है इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जिसे हम ताजमहल कहते हैं वह तेजो महालय है उसके कागजात जयपुर में उपलब्ध है। उन्होंने अयोध्या से अपने आमंत्रण के संदर्भ में कहा कि।
राम मंदिर पर जिस तरह की राजनीति हो रही है वह नहीं होना चाहिए शंकराचार्य ने कहा कि मुझे जो आमंत्रण मिला है उसमें लिखा है कि आप और आपके साथ सिर्फ एक व्यक्ति आ सकता है, सो व्यक्ति लिखा होता तो भी मैं नहीं जाता मुझे जो पद है और जिस आसन पर मैं बैठा हूं मुझे उसकी गरिमा का एहसास है। इस समय राजनीति में कुछ सही नहीं है साथ ही शंकराचार्य का कहना है की ज्यादातर धर्म स्थलों को पर पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है इस तरह से भोग विलासता की चीजों को जोड़ा जा रहा है ये ठीक नहीं है।
एक प्रश्न जवाब पर शंकराचार्य का कहना था सभी के पूर्वज दुनिया में चाहे कोई भी धर्म या मोहम्मद साहू सभी के पूर्वज हिंदू ही थे स्वामी सरस्वती सनातन धर्म समाज के एक बड़े धार्मिक आयोजन में भाग लेने तथा प्रवचन देने आए हैं।