
(www.csnn24.com ) रतलाम अनंत चतुर्दशी के पर्व पर रतलाम में बरसों पुरानी परंपरा है कि यहां पौराणिक विषयों को लेकर पर झांकियां निकलती है। इन झांकियां के के साथ-साथ अखाड़ो के द्वारा भी अद्भुत कौशल कला का प्रदर्शन किया जाता है। इस बार भी जवाहर व्यायाम शाला ने अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर पौराणिक विषय पर आधारित झांकी के साथ-साथ अपने अखाड़े के पहलवानों के साथ अपनी कौशल कला के प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार फिर से जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों के द्वारा अद्भुत कौशल कला का प्रदर्शन किया जाएगा। और इस अखाड़े की कौशल कला में व्यायाम शाला के पहलवान अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।
मलखम्भ युद्ध कुश्ती और शस्त्र कला भारतीय संस्कृति की पहचान रही है इस संस्कृति को आज भी जीवित रखते हुए है, जवाहर व्यायाम शाला के सैकडो पहलवान दिन-रात, सुबह-शाम अखाड़े की मिट्टी से लड़ते हुए अपने दमखम और ताकत से अपने शरीर को बलवान आकर्षक और सुन्दरता प्रदान ‘करते है । विगत 38 वर्षों से रतलाम शहर में गणेश उत्सव के समापन यानि अनंत चर्तुदर्शी के दिन हजारों की तादाद में अपने मार्गदर्शक उस्ताद खलिफाओं के साथ युवा तरूणाई जब शहर की सड़कों से निकलती है तो देखने वालों का उत्साह और जोश देखते ही बनता है, कुश्ती जगत के मसीहा कहे जाने वाले हजारों पहलवान के आदर्श पूर्व रतलाम केसरी ‘स्व. नारायण पहलवान जी’ जिन्होने इस चल समारोह की आधारशिला रखी थी, अपनी धार्मिक आस्थाओं तथा युवाओ के अंदर अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और श्रद्धा स्थापित करने के उद्धेश्य से आपने जो बीड़ा उठाया था वह आज भी निरन्तर गतिमान बना हुआ है रतलाम नगर की जीवन रेखा सज्जन मिल के बंद होने से लोगो में काफी निराशा व्याप्त थी मजदूर और व्यापारी इस चिंता में रहते थे कि मिल बंद होने से झांकी कैसे निकलेगी तब स्व. नारायण पहलवान जी ने झांकी और अखाड़े दोनो का नेतृत्व अपने हाथो में लेकर रतलाम नगर की धर्मप्रेमी जनता को अनुपम सौगात प्रदान की। इस वर्ष भी इस धार्मिक और ऐतिहासिक पंरपरा का निर्वाह 17 सितम्बर को भव्यता के साथ किया जायेगा। जवाहर व्यायाम शाला ‘अम्बर ग्रुप’ द्वारा निकलने वाली दुधिया रोशनी से सृज्जित झिलमिलाती भव्य झांकी जिसका निर्माण श्री कांतिलाल माली द्वारा किया गया है ।
झांकी में महाभारत वर्णित पाण्डव पुत्र भीम, भीम पुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक जिन्हें पूरी दुनिया खाटु श्याम के नाम से श्रद्धा नमन करती है को चित्रित किया है, ‘हारों का सहारा’ भगवान खाटू श्याम की सम्पूर्ण लीला दर्शकों तक सहज पहुँचाई गई है झांकी का निर्माण तीन भाग में किया गया है प्रथम भाग में भगवान कृष्ण को अपना शीर्ष अर्पण करते हुए महादानी खांटूश्याम भगवान को बताया है, दुसरे दृश्य में महाभारत युद्ध की सार्थकता को दर्शाया है तथा अंतिम दृश्य में भगवान खाटू श्याम का दरबार दिखाया गया है अखाड़े के संरक्षक दौलत पहलवान, सुरेश जाट. अखाडे के संचालक वैभव जाट, गौरव जाट के निर्देशन में लगभग 3000 पहलवान लखन बैंड और महादेव ढोल पार्टी के सुमधुर स्वर लहरियों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेगे। इसके अतिरिक्त मलखंब के छोटे नन्हें-नन्हें खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नगर का गौरव बढाया है। अपनी अद्भुत कला का मलखंब का प्रदर्शन करेगे ।
उक्त जानकारी जवाहर व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत ने दी ।