सर्किल जेल के सैकड़ो बंदियो ने किया प्रयागराज त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान….
आध्यात्मिक मंत्र विधि विधान के साथ संपन्न हुआ स्नान...

(www.csnn24.com) रतलाम सर्कल जेल में कैदियों ने किया प्रयागराज महासंगम त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया।
प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का अंतिम दौर चल रहा है कल महाशिवरात्रि के अवसर पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाकर अपने कर्मों का प्रायश्चित करेंगे। इस समय रतलाम जिला जेल के कैदियों के मन मे एक निराशा व्याप्त थी कि काश वह भी अपने गुनाहों की माफी गंगा मैया और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आराधना कर कर मांग सकते बंदियो की पीड़ा को जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदोरिया ने समझा और उन्होंने सर्किल जेल के जेलर बृजेश मकवाना तथा उनके साथ अनिल चौहान हिम्मत सिंह आदि से निवेदन किया कि वह प्रयागराज धर्म लाभ लेने जा रहे हैं तो वहां से त्रिवेणी के संगम का जल लेकर आए। और आज शिवरात्रि के महापर्व के 1 दिन पूर्व सर्कल जेल में एक अलग नजारा देखने को मिला जब एक कलश में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया पवित्र जल आध्यात्मिक मंत्रो के उच्चारण के पश्चात एक कुंड में मिलाया गया एवं तत्पश्चात सैकड़ो बंदियों ने जाने अनजाने में किए गए अपने गुनाहों की क्षमता और पश्चाताप के रूप में उस जल से स्नान किया। उल्लेखनीय है कि जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदोरिया के द्वारा लगातार बंदियों के हित में नवाचार किए जाते हैं। और संभवतः प्रदेश में पहली बार रतलाम का सर्किल ऐसा बंदी ग्रह बन गया है जहां के बंदियों ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से ले गए त्रिवेणी संगम के जल से स्नान किया।