भव्य साफा सम्मान रैली का आयोजन…
जवाहर व्यायाम शाला से निकली साफा रैली... गढ़ कैलाश महादेव पर हुआ समापन...
(www.csnn24.com) रतलाम प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व परंपरागत निकलने वाली केसरिया साफा रैली का आयोजन जवाहर व्यायाम शाला एवं अंबर परिवार के द्वारा किया गया। इस सफा सम्मान रैली में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। सफर अली का प्रारंभ जवाहर व्यायाम शाला से शुरू हुआ तथा समापन गढ़ कैलाश महामंदिर पर अभिषेक के साथ हुआ।
आयोजन के पूर्व प्रांत 10:00 बजे से विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों के द्वारा रैली में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को केसरिया रंग का साफा बांधा गया तत्पश्चात रैली प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गढ़ कैलाश मंदिर पहुंची जहां पर अभिषेक एवं महाप्रसादी के साथ रैली का समापन हुआ। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया
। रैली का नेतृत्व जवाहर मसाला एवं अंबर ग्रुप के दौलत पहलवान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जगदीश राठौर, सुरेश जाट, सूरज जाट, गौरव जाट, वैभव जाट ,अंबर जाट, अभिषेक जाट, एवं भारी मात्रा में श्रद्धालु सम्मिलित थे।