बच्चों के लिए अच्छी खबर, दशहरे, दीपावली की छुट्टियों की घोषणा
स्कूल छुट्टी के प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है।
(www.csnn24.com)भोपाल स्कूली बच्चों के लिए ये अच्छी खबर हैं, राज्य सरकार ने उनके लिए दशहरे, दीपावली के अलावा शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाशों की घोषणा कर दी है, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा घोषित छुट्टियाँ कुल 64 दिन की हैं , यानि इन 64 दिनों में स्कूल नहीं खुलेंगे।
मध्यप्रदेश में 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दशहरा को लेकर स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। सरकारी स्कूल में 3 दिन की छुट्टियां घोषित की गई है। 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे |
दीपावली की छह दिन की छुट्टी रहेगी
विभाग ने सरकारी स्कूलों में दीपावली की छह दिन की छुट्टी घोषित की है। यानी की 10 नवंबर से 15 नवंबर तक दीपावली की छुट्टी रहेगी।
DPI के प्रस्ताव पर स्कुल शिक्षा विभाग की मुहर
छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए दशहरा, दीपावली की छुट्टियों की घोषणा कर दी है आइल अलावा शसन में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की तरफ से भेजे गए स्कूल छुट्टी के प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है।
कुल 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल
छुट्टी के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक शिक्षण इस दौरान कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे यानि स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसमें छह दिन दशहरा, छह दिन दीपावली, छह दिन शीतकालीन अवकाश और 45 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश शामिल है।