14 करोड़ के सोने चांदी के जवाहरात जप्त… कौन है खिलाड़ी.. रतलाम से जुड़े हैं तार…
राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई...

(www.cssnn24.com) रातलनम /बांसवाड़ा जिले में एसपी अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के तहत बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही है। जिले के दानपुर थाना पुलिस ने एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान सोने चांदी से भरी एक कार को जब्त किया है। कार में 18 किलो सोने और 50 किलो चांदी के जेवर बरामद हुए है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने इस कार को जब्त किया है ।
पुलिस ने कार और माल को सील कर इनकम टैक्स और जीएसटी टीम को इसकी सूचना दी जिस पर दोनों विभागों की टीम थाने पहुंची और जांच की। इनकम टैक्स की टीम को इस माल में अनियमितता मिली है जिस पर टीम ने माल को जब्त कर लिया है और उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है। विभाग के आला अधिकारी कल जिले में पहुचेंगे और इसकी जांच करेंगे। यह पूरा माल रतलाम के डीपी ज्वेलर्स का बताया जा रहा है। रतलाम से यह माल बांसवाड़ा,उदयपुर ओर कोटा में सप्लाई होने जा रहा था। विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही..
csnn24.com