आपत्तिजनक नारों के साथ पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन…हंगामा..
सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक पोस्ट से भड़क आक्रोश...

(www.csnn24.com) रतलाम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक धार्मिक पोस्ट को लेकर कल रात दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत आने वाली हाट की चौकी स्थित पुलिस चौकी का भारी संख्या में लोगों ने घेराव कर कर जमकर नारेबाजी करी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी मात्रा में मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा यह घटना क्रम लगभग 2से3 घंटे तक चलता रहा तथा हंगामे की स्थिति बनी रही।
पूरे मामले के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक युवती के द्वारा एक धार्मिक पोस्ट की गई थी जिसके पश्चात भारी मात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग हाट की चौकी पर एकत्रित हुए देखते-देखते भारी तादाद में वहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।तथा आक्रोशित लोग पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार करके एवं उसका मकान गिरने की मांग करने लगे हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करना पड़ा तथा अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा।
आक्रोशित भीड़ के द्वारा आपत्तिजनक नारे गुस्ताखी नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा भी लगाए गए।
मामले की नजाकत को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी राजेश खाका सीएसपी अभिनव वारंगे एवं अन्य थानों के प्रभारी भी पहुंचे साथ ही साथ शहर काजी अहमद अली समाजसेवी इमरान खोकर एवं पार्षद वसीम अली सहित समाज के अन्य लोग भी वहां पर पहुंचे तथा आक्रोशित भीड़ को समझाने एवं शांत करने का लगातार प्रयास करते रहे। काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस के द्वारा जब अज्ञात युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कर उसकी एफ आई आर की कॉपी आक्रोशित जनता को माइक पर पढ़कर सुनाई गई तत्पश्चात मामला शांत हुआ। पुलिस ने अज्ञात ड्यूटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तथा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह इंस्टाग्राम आईडी किसके द्वारा ऑपरेट की जा रही थी। और यह पोस्ट किसके द्वारा की गई है।