
(www.csnn24.com) रतलाम मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सिया के राम (ZZ) ग्रुप द्वारा माल्यार्पण कर भव्य साज सज्जा, आकर्षक विद्युत सज्जा और महापुरोषों की जीवन कथा बताई और आतिशबाजी की गई।
संस्था के अंशु टांक द्वारा जानकारी दी गई की संस्था द्वारा विगत 3 वर्षों से स्कूल एवं महाविद्यालय के साथी छात्रों द्वारा अपनी जेबखर्ची से कुछ रुपए बचाकर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता कर दीपक और विद्युत सज्जा से उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जाता है तथा उन्हें महापुरुषों के जीवन चरित्र से संबंधित साहित्य भी उपलब्ध करवाया जाता है।
संस्था के प्रमुख सदस्यों के रूप में मनीष गहलोत गोटू सोलंकी,राहुल टाक,कृश पोरवल,रौनक़ भाधार,राज डामर,दिव्यांश मित्तल,सौरभ राजपूत,
अभय टाक,यश पांचाल,और संस्था के अन्य साथियों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।