इंस्पिरेशनलरतलामरतलाम ग्रामीणस्वास्थ्य एवं चिकित्सा
रक्तदान के उत्साह को बारिश भी नहीं रोक पाई…
जन्मदिन केक काटकर नहीं मना कर पाश्चात्य संस्कृति से दूर सेवा कार्य का अनूठा उदाहरण प्रतिवर्ष पेश कर रहे ग्राम बसिंद्रा के नवयुवक जिन्होंने पिछले वर्ष भी 16 यूनिट रक्तदान किया और ग्रामीण युवाओं में रक्तदान के प्रति जबरजस्त उत्साह जगा रहे..
Publish Date: July 6, 2023
(www.csnn24.com)रतलाम ग्राम पंचायत बासिंद्रा के उप सरपंच प्रतिनिधि एवम सामाजिक कार्यकर्ता दीपक लबाना के जन्मदिन के अवसर पर वे अपने साथियों के साथ मानव सेवा समिति में झमाझम बरसात में सायंकाल रक्तदान के प्रति उत्साह से भरपूर युवाओं के साथ पहुंचे एवं रक्तदान किया|
इस अवसर पर मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी समाज सेवी गोविंद काकानी ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अभी रक्त कोष में भरपूर रक्त है अतः आप सभी से निवेदन है जो रक्त समूह रक्त केंद्र पर कम है केवल वह रक्तदाता ही रक्तदान करें| शेष को आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल करके बुला लेंगे|
ग्राम बसिंद्रा तहसील सैलाना जिला रतलाम से आए रक्तदाता ग्रुप सदस्यों में 6 सदस्यों ने रक्तदान किया |
|मानव सेवा समिति की ओर से दीपक लबाना को जन्मदिन पर इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी एवं रक्तदाता पंकज जाट ,रवि लबाना, भगवती लबाना, राहुल लबाना, पंकज ईश्वरलाल लबाना, विनोद लबाना ,को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित मित्र बद्री लबाना, सुनील लबाना, पंकज जगदीश लबाना ,रघुनाथ लबाना आदि उपस्थित थे