
(www.csnn24.com) जावरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जीवन सिंह शेरपुर ने गुरुवार सुबह से घर-घर जनसंपर्क किया आदर संस्कार के साथ विधायक प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर का जगह-जगह बड़े बुजुर्ग ने फुल मालाओं से स्वागत किया व महिलाओं एव बालिकाओं ने शाल श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर आरती उतारी क्षेत्र में बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के लालाखेड़ा,आक्याबेनी, बहादुरपुर,मोकाखेड़ा, नयानगर ,मक्खनपुर, इस्माईल पुरा, नाऊखेड़ी, नयापुरा,खेड़ाखेड़ी, मीनाखेड़ा, बानी खेड़ी, गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान गांव लाला खेड़ा में राधेश्याम पाटीदार के घर पलंग पर बैठकर खाना भी खाया वे शुक्रवार को पिपलीया,आंजना, बेलारा, रामगढ़ बेलारी भाकर खेड़ी धतुरिया काबुलखेडी चंदावता निपानिया, केसरपुरा, खेड़ा, कलालिया, बडायला सरवन गांवों में जाएंगे।
गांव में जनसंपर्क के दौरान जयश नेता डॉ अभय औहरी मोकाखेड़ा पहुंचे और जीवन सिंह शेरपुर को समर्थन दिया।
डाक्टर अभय औहरी बोलें-जीवन सिंह जी के समर्थन में आज इसलिए आया हूं की जीवन सिंह एक ऐसे इंसान हैं जो सभी लोगों के लिए काम करते हैं जीवन सिंह की हमने कहीं बार मदद मांगी है चाहे एसटी-एससी ओबीसी का कोई भी गरीब व्यक्ति हो जिनको भी जरूरत लगी है किसी भी मुसीबत में आधी रात में हमारे लिए खड़े रहे हैं। मैं जयश संगठन से हूं हमने सरकार के लिए सिर्फ इसलिए आंदोलन करें हमारा एक ही उद्देश्य हैं जीवन सिंह जी भी गरीबों के लिए लड़ रहे हैं हम भी गरीबों के लिए लड़ रहे हैं तो मैं सिर्फ आप लोगों से निवेदन करूंगा कि इस बार एक मौका दो और हम जितने भी पूरे मध्य प्रदेश में निर्दलीय हैं सब एक जुट होकर सुनाव लड़ रहे। इस बार का जो चुनाव रहेगा वह राजनीतिक दल एक तरफ रहेंगे और सामाजिक संगठन एक तरफ रहेंगे तो यह जो चुनाव होगा सामाजिक संगठन वर्सेस राजनीतिक दल के बिच में होगा हम यह दिखा देंगे कि राजनीतिक दल पिछले 50 से 70 सालों से जनता को बेवकूफ बनाते आए हैं तो अब यह पहला मौका आया है जब सामाजिक संगठन का नेतृत्व उभर के आ रहा है उसको अगर आप आशीर्वाद देंगे। निश्चित रूप से जीवन सिंह शेरपुर को ना कोई लालच है ना किसी का दबाव है हम इसमें के लोग हैं जिसकी सरकार बनेगी उसको हम अपनी शर्तों पर समर्थन देंगे और इस जनता की भलाई के लिए हम काम करेंगे हम इस मोखाखेड़ा गांव से वादा करते हैं मे जयस संगठन की तरफ से खुलेआम में और मेरा पूरा संगठन शेरपुर के साथ खड़ा है आप जीवन सिंह शेरपुर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताकर विधानसभा भेजें।
वही जीवन सिंह शेरपुर ने चौपाल को संबोधित कर लोगों से वोट देने की अपील की
- जनसंपर्क के दौरान गांवों में जीवन सिंह शेरपुर को अपार जन समर्थन मिल रहा है।