नशे के सौदागर…14 गिरफ्तार… तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड..
और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना... रतलाम जिले में पर प्रसार रहा एमडी का कारोबार..सभ्रांत परिवार के लोग बना रहे शिकार...
(www.csnn24.com) रतलाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत तीन दिन में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपियों के साथ उनका सहयोग करने के आरोप में स्टेशन रोड पुलिस के आरक्षक अभिषेक जोशी, संजय चौहान, पंकज बारिया, को एसपी के द्वारा सस्पेंड किया गया है ।तथा इसकी जांच सीएसपी को सोप कर इन शोकाज नोटिस भी दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने राजनीतिक रसूख रखने वाले हिस्ट्रीशीटर सुनील सूर्या भी गिरफ्तार किया है। इस पर 40 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
विगत दो दिन पूर्व औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उनके पास 25 ग्राम स्मैक ब्राउन शुगर बरामद की गई थी जिसकी कीमत 75000 थी। तथा पुलिस ने इमरान उर्फ भोला निवासी बंजली एवं चिराग पटेल निवासी निराला नगर को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पुलिस के द्वारा थाना स्टेशन रोड अंतर्गत डी मार्ट बाईपास से मोईन अली निवासी दलोदा मंदसौर को गिरफ्तार करके उसके पास से एक लाख रुपए कीमत की एमडी बरामद करी थी। यह दलोदा से एमडी लाकर रतलाम में महेंद्र आर्य निवासी दलोदा, रियाज अहमद निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, आदिलशाह निवासी हॉट की चौकी रतलाम, रियाज अहमद कुरैशी निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, सोहेल हुसैन निवासी उकाला रोड रतलाम, फरीद हुसैन उकला रोड रतलाम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 25 ग्राम एमडी बरामद हुई। इसी कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस के द्वारा थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत दो व्यक्तियों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने रमेश सिंधी से 1 किलो गांजा बरामद किया। रमेश सिन्धी रतलाम के टाटानगर का रहने वाला है। इससे पूछताछ के पश्चात पुलिस ने एक अन्य आरोपी मुजिम खान उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि यह ब्राउन शुगर एचडी गांजा खरीद स्वयं तो सेवन करते ही थे साथ के साथ इसको बेच भी देते थे। इससे इनको नशे का माल खरीदने के साथ-साथ अपने नशे के लिए भी धनराशि मिल जाती थी। सूत्रों के मुताबिक उनके अधिकांश ग्राहक सभ्रांत परिवारों से भी जुड़े हुए हैं। तथा इन्होंने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अपना नेटवर्क जमा रखा है।
इसी कार्रवाई के चलते पुलिस के द्वारा कल राजनीतिक सुख रखने वाले सुनील सूर्या जिस पर 40 से अधिक प्रकरण दर्ज है के साथ-साथ एक सर्राफा व्यवसाय को भी एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डी मार्ट बाईपास से भक्तन की बावड़ी शमशान रोड से सर्राफा व्यवसाय करने वाले आशीष सोनी को गिरफ्तार कर उससे एक लाख की एमडी बरामद करी है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यह मादक पदार्थ जावरा से लेकर आया था तथा रतलाम में सुनील सूर्या जैन निवासी शास्त्री नगर, फजल हुसैन निवासी हकीम वाड़ा, हनी सिंह निवासी नाहरपुरा को देना स्वीकार किया तत्पश्चात पुलिस ने इनको भी गिरफ्तार किया है। इन सभी का नेटवर्क भी सभ्रांत परिवारों से जुड़ा हुआ है तथा यह लोग भी नशे का सेवन कर कर अन्य लोगों को विक्रय करते थे। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया है कि आशीष सोनी का रिमांड लिया गया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभी और भी कार्रवाई की जाएगी तथा जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी होने की संभावना है। इस पूरे मामले में मुख्य बात यह निकल कर आई है कि प्रताप नगर एवं मेडिकल कॉलेज के आसपास का क्षेत्र इनका मुख्य टारगेट बना हुआ है। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक मोमिनपुरा, चिंगी पूरा, शेरानी पूरा, नाहरपुरा सुभाष नगर क्षेत्र में भी नेटवर्क मिलने की संभावना है।