(www.csnn24.com) रतलाम आमतौर पर लोग जन्मदिन पार्टी कर कर जश्न मना कर मनाते हैं किंतु समाज सेविका एवं पशु प्रेमी वेणु हरिवंश शर्मा ने अपने दत्तक पुत्र (विडाल वंशी) डिवाइन शर्मा का प्रथम जन्म दिवस रक्तदान शिविर आयोजित करके मनाया रक्तदान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।।
सुश्री शर्मा ने कहा कि जन्मदिन मनाने का इसे उपयुक्त और कोई तरीका नहीं हो सकता हम स्वस्थ व्यक्तियों को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।।
*इन रक्त वीरों ने किया रक्तदान*
दीपांशु शर्मा ,महेंद्र सिंह राठौर, विशाल पाटीदार, राकेश धाकड़, विपुल धाकड़, महेश गवली, लालचंद जी, जसवंत गोयल, बाबूलाल मालवीय राधेश्याम पाटीदार एवं घनश्याम राठौड़ आदि ने रक्तदान किया।।
*यह रहे उपस्थित*
शहर कांग्रेस अध्यक्ष तृप्ति शर्मा संध्या मिश्रा महेश कुमार मिश्रा राजेश्वरी शर्मा काजल डामोर आयशा कुरैशी पवन राव तौसीफ निजाम बबली कटारा आदि उपस्थित रहे।।
*इनका रहा विशेष योगदान*
हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्थापक अनिल रावल रक्तवीर दिलीप पाटीदार बोदीना अक्षांश मिश्रा दीपक पाटीदार।।