
(www.csnn24.com)रतलाम भारत शासन एवं संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 19 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए बालिका दिवस का समापन समारोह जिला स्तर पर ’’बालिका सम्मान समारोह’’ के रूप में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि द्वय नगर निगम अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण से कुमारी अंकिता पण्ड्या ने प्रारंभ किया। नगर निगम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में जहां एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की महत्ता पर प्रकाश डाला तो वही दूसरी ओर बालिकाओं एवं महिलाओं से मर्यादित जीवन के लिए भी पहल की । सांसद प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में बेटी और बहू के लिए समान विचारधारा सिर्फ शब्दों में ही नहीं मानसिक रूप से भी समानता रखने पर प्रकाश डाला। चूंकि अतिथि द्वय स्वयं सशक्त बालिका होकर सशक्त महिला के रूप में समाज में एक विशिष्ट स्थान पर विराजमान है इसलिए अतिथ द्वय का सम्मान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के मेडल से कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा किया गया, साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता बहन कुमारी कृष्णा सोनगरा द्वारा कुमकुम की बिन्दी सुहागचिह्न से अतिथियों का स्वागत किया। सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या का स्वागत बीबीबीपी मेडल से परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना माहौर द्वारा किया गया।
आयोजन के दौरान शिक्षा क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम से प्राप्त नामों अनुसार बालिका सम्मान में कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की जिला स्तरीय टॉपर बालिकाओं का सम्मान किया गया। कक्षा 10वीं की बालिकाएं- भाग्यश्री पांचाल, प्राचाी पाठक, हिना पाटीदार एवं चंचल पिता किशोर को सम्मानित उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया। कक्षा 12वीं की दीक्षिता जैन, आशी राठौड़, निकीता शर्मा, प्रिया पण्ड्या, छवि टटावत और निकीता कैथवास को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में नन्हीं नन्हीं बालिकाओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रतलाम को गौरवान्वित करने के लिए खेल विभाग से प्राप्त नाम अनुसार सम्मानित किया गया, इस दौरान बालिका रूपाली सोलंकी, सलोनी खोईवाल प्राची गुप्ता, श्रद्धा जाधव, काजल परिहार, पलक जीनगर और प्रियांशी परमार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा क्षेत्रीय अमले के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लिपिक श्रीमती यशोदा कुंवर राजावत द्वारा आभार पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला द्वारा माना गया।