
(www.csnn24.com) रतलाम जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक रविवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रतलाम मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिशा समिति बैठक में दिए गए निर्देशों को अत्यंत गंभीरता से लेवे, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालन प्रतिवेदन से समय सीमा में अवगत कराना सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के जिले में क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिले में कोई भी पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने सेतु निर्माण अधिकारी को निर्देशित किया कि रतलाम शहर के सुभाष नगर ब्रिज निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी 30 अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपस्थित भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने भी सुभाष नगर ब्रिज निर्माण को तेजी से पूर्ण करने पर जोर दिया। बैठक में रतलाम झाबुआ सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद मंदसौर जावरा प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, उज्जैन सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक एक लाख 10 हजार पीएम आवास की उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है, बचे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए आगामी 31 मार्च तक सर्वे जारी रहेगा। सांसद श्री गुप्ता ने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए निचले स्तर पर अमले की जिम्मेदारी नियत करें, सघन प्रचार प्रसार करें लोगों को जानकारी देवें।
मंत्री श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए सचिव, पटवारी, कोटवार जैसे कर्मचारियों की जवाबदेही निश्चित करें, विशेष रूप से जो मंदबुद्धि, दिव्यांग व्यक्ति है वे वंचित नहीं रहे। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को वर्ष 2024-25 के लिए 11851 आवास प्राप्त हुए थे इसके अलावा 24066 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त हुआ है। इसके पात्र हितग्राहियों चिन्हित करने के लिए सभी ग्राम पंचायत में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देश मे 54000 करोड रुपए की विशाल राशि का प्रावधान किया गया है।
सीएसआर राशि सदुपयोग के लिए श्री काश्यप द्वारा बैठक आयोजन के निर्देश
मंत्री चैतन्य काश्यप ने बैठक में जिले में कार्यरत उद्योगों कंपनियों की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी राशि के सदुपयोग हेतु कलेक्टर श्री बाथम को निर्देशित किया कि उक्त सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर जनहित में कार्य हेतु राशि के सदुपयोग की कार्य योजना बनाएं। सांसद श्री गुप्ता ने बैठक में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की राशि से नागरिकों के हित में विभिन्न कार्यों को अंजाम देने के साथ ही सड़कों पर ब्लैक स्पॉट पर लैंप इत्यादि लगवाने तथा क्षेत्र में चलित अस्पताल की उपलब्धता के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मौजूद अदानी ग्रीन कंपनी के सहायक मैनेजर द्वारा जानकारी दी गई कि रतलाम जिले में उनकी कंपनी के 35 टरबाइन काम कर रहे हैं जिनसे 95 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रीन एनर्जी के उत्पादन में इस समय रतलाम-मंदसौर-नीमच जिले विश्व के परिदृश्य पर अपनी एक पृथक पहचान बनाए हुए हैं। समीक्षा में ऊर्जा विभाग के जिला अधिकारी की अनुपस्थिति पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने के निर्देश
बैठक में विधायक मथुरालाल डामोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में झूलते तारों से दुर्घटनाओं का अंदेशा है, विगत में दो दुर्घटनाएं हो भी चुकी है। इस पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा विद्युत वितरण कंपनी अधीक्षण यंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों में झूलते तारों को तत्काल दुरुस्त करने तथा ओके रिपोर्ट आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सांसद श्री गुप्ता ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षक यंत्र विद्युत को दिए। उन्होंने कहा कि शासन के नियमानुसार एक माह में मृतक परिजनों को मुआवजा राशि मिल जाना चाहिए। श्री गुप्ता ने विद्युत वितरण कंपनी की आरडीएसएस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बदले गए हैं जिस कारण किसानों को राहत मिल गई है। श्री गुप्ता ने विद्युत वितरण कंपनी की अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि योजनाओं की जानकारी नागरिकों को हर स्तर पर उपलब्ध करवाई जाए।
नल जल योजनाओं के अधूरे क्रियान्वयन पर पी एच ई विभाग के प्रति सख्त नाराजगी
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजनाओं के अधूरे क्रियान्वयन तथा विभिन्न ग्रामों में पेयजल संकट की दृष्टिगत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य प्रणाली में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस संबंध में सेमलिया में अधूरी नल जल योजना पेयजल समस्या वाले विभिन्न ग्रामों जैसे भदवासा, पलाश, भेरूपाड़ा आदि ग्रामों की जानकारी विधायक श्री डामोर द्वारा दी जाकर तत्काल कार्य करने के लिए निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री भूरिया को समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया गया परंतु उनके द्वारा अब तक काम नहीं किया गया है। सांसद श्री गुप्ता ने ग्रामीणों की परेशानी तत्काल दूर करने के निर्देश विभाग को दिए।
बैठक में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन तथा जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। सांसद श्री गुप्ता तथा सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने योजना क्रियान्वयन में सड़कों की खुदाई तथा रेस्टोरेशन की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने निर्देशित किया कि कलेक्टर एक संयुक्त जांच दल गठित करें जो सड़कों की खुदाई पश्चात सड़कों की वापस मरम्मत की जांच करके रिपोर्ट देगा।
ग्रीष्म में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जाए
बैठक में सांसद श्री गुप्ता मंत्री श्री काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया कि ग्रीष्म के दृष्टिगत जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सांसद श्री गुप्ता द्वारा इस संबंध में दल गठन करने शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया।
बाजना में माही पुल मरम्मत के निर्देश
बैठक में जिले में माही नदी पर बाजना तथा केलकच्छ के मध्य स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पर सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा जानकारी लेते हुए बताया गया कि भोपाल स्तर से कार्य पूर्णता के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है। इस दौरान पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन सर्व शिक्षा विभाग, कृषि तथा मत्स्य विभागों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाने पर सांसद श्री गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया। श्री गुप्ता ने कहा की दिशा समिति अधिकार संपन्न है, वह किसी भी बिंदु पर जांच कर सकती है, अधिकारी को दंडित कर सकती है। अधिकारी इस बैठक तथा इसके निर्देशों को गंभीरता से ले।
बैठक में विधायक श्री डामोर ने कोटेश्वर महादेव मंदिर की आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा में सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन ने कहा कि आलोट क्षेत्र में स्टॉप डैम रपता निर्माण की अब तक कोई प्रगति जल संसाधन विभाग द्वारा नहीं की गई है। सांसद श्री गुप्ता द्वारा जावरा क्षेत्र में चंबल नदी के पानी से लाभान्वित करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
सिखेड़ी–घटवास सड़क मरम्मत के निर्देश
बैठक में विधायक श्री डामोर ने ग्रामीण में सीखेड़ी-घटवास रोड पर गड्ढे होने की चर्चा की। सांसद श्री गुप्ता ने उक्त सड़क की जांच करके रिपोर्ट से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सांसद उज्जैन प्रतिनिधि श्री नंदन जैन ने बताया कि आलोट में सीएम राइस स्कूल निर्माण की गुणवत्ता अत्यंत खराब है, इस पर मंत्री श्री काश्यप ने शिकायत को अत्यंत गंभीर बताते हुए जांच एवं सुधार के लिए निर्देशित किया। पीआईयू के कार्यपालन यंत्री के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यपालन यंत्री श्री हरित द्वारा विभागीय कार्यक्रमों के आयोजन की सूचना नहीं दी जाती है जो अत्यंत आपत्तिजनक है। आलोट क्षेत्र में विधायक द्वारा प्रेषित पत्र का कार्यपालन यंत्री श्री हरित द्वारा 6 माह बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं देना अत्यंत आपत्तिजनक है है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि नियमानुसार विभागीय अधिकारियों को 3 माह में सड़कों की गुणवत्ता का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करवाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा जिले की 83 बसाहटो में सड़कों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है परंतु उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई है। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके विभाग की योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यों कार्यक्रमों की जानकारी से अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अवगत करवाए। बैठक में मंत्री श्री काश्यप तथा सांसद श्री गुप्ता ने एमपीआरडीसी तथा अन्य निर्माण विभागों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देशित किया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ नहीं हो। ठेकेदार गड़बड़ी नहीं करें, सड़कों पर शोल्डर निर्माण उचित ढंग से हो, सड़क तकनीकी मापदंड पर खरी उतरें। खराब सड़क पर दुर्घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने अथवा व्यक्ति की मृत्यु पर संबंधित अधिकारी अपराधी होता है
सांसद श्री गुप्ता ने कलेक्टर श्री बाथम को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी तथा पुलिस का संयुक्त दल नियमित रूप से सड़कों के निरीक्षण करते हुए प्रत्येक 10 दिवस में अपनी बैठक आयोजित करें ताकि अग्रिम कार्रवाई करते हुए दुर्घटना से बचा जा सके। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। सांसद श्री गुप्ता ने एमपीआरडीसी की समीक्षा के दौरान मार्ग के मध्य में फ़लदार पौधारोपण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप पौधारोपण किया जाना चाहिए। इस संबंध में एमपीआरडीसी के अधिकारी को जिला उद्यानिकी अधिकारी को साथ ले जाकर निर्धारित मापदंडों का पालन करना चाहिए जो अब तक नहीं किया गया है। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि हाईवे पर प्लांटेशन इस प्रकार हो कि वाहन चालक को अन्य वाहनों की रोशनी से वाहन चलाते समय में परेशानी नहीं हो।