
रतलाम अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण रतलाम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने श्री राम मंदिर पर देखा। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री b नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को भी सुना गया। सैलाना रोड स्थित श्री राम मंदिर पर आयोजित समारोह के दौरान हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप की उपस्थिति में श्री राम नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित समारोह के दौरान पहले सभी लोगों ने अयोध्या से प्रसारित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखा। उसके पश्चात मंदिर पर आरती की गई। फिर प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सभी लोगों ने सुना। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। शाम के समय मंदिर को दीपक से सजाया गया और फिर भव्य आतिशबाजी की गई।
समारोह के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष , जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, श्री राम नवयुवक मंडल अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य पप्पू पुरोहित, प्रवीण सोनी, पवन सोमानी, कमलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ आमजन उपस्थित रहे।