वीर वीरांगनाओं की दुश्मनों को चेतावनी….2100 चमचमाती तलवारों के द्वारा अद्भुत कला कौशल पराक्रम प्रदर्शन…
कैबिनेट मंत्री महापौर एवं जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो लोग बने साक्षी....

(www.csnn24.com) रतलाम का नेहरू स्टेडियम कल एक बार पुनः ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। 2100 वीर वीरांगनाओं के द्वारा चमचमाती तलवारों के साथ अद्भुत कला कौशल पराक्रम शौर्य एवं साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को ललकार ते हुए संदेश दिया कि भारत की वीर भूमि आज भी वीरांगनाओं से सुशोभित है और दुश्मन हमारी और आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।
रतलाम की धरा पर पहली बार साहस, शौर्य, पराक्रम का अदभुत नजारा देखने को मिला। रविवार शाम नेहरू स्टेडियम में 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति हाथों में चमचमाती तलवारें लहराकर जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष के साथ अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि बतौर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप मौजूद थे। अध्यक्षता महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने की और मुख्य वक्ता बतौर धार से राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख श्रीमती अमृता भावसार मौजूद थीं। विशेष अतिथि बतौर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय और नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा थीं।
मौका था बसंत पंचमी पर रतलाम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम और रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वीर वीरांगना के कौशल प्रदर्शन का। माताएं, बहने, युवतियों पीले व भगवा वस्त्र में हाथों में तलवार लेकर भारत माता की जयकार और जय भवानी, जय शिवाजी, जय जय श्री राम, हर हर महादेव की गूंज के साथ अपने साहस का प्रदर्शन करती नजर आई। बता दें कि नगर निगम और रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह भव्य आयोजन के रतलामवासी साक्षी बने। भव्य समारोह में मंचासीन अतिथियों का स्वागत रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा, आयुषी जलज सांकला, गौरव त्रिपाठी आदि ने किया। स्वागत भाषण रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने दिया। कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने डाला। कार्यक्रम के अंत में वीर वीरांगनाओं को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से प्रसाद स्वरूप मिष्ठान का वितरण किया गया। भव्य समारोह में समिति की ओर से समिति सदस्य रामबाबू शर्मा, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, आदित्य डागा, ललित दख, सुशील सिलावट, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव मूणत, रवींद्र पाटीदार, अनिल कटारिया, राकेश नाहर, राजेंद्र पाटीदार (आयुष्मान), गोपाल शर्मा (तार वाला), राकेश पीपाड़ा, सौरभ श्रीमाल, मनीष सुरेका, नरेंद्र श्रेष्ठ, सत्यजीत राजावत, अभय काबरा सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
उल्लेखनीय है की रतलाम में तीन दिवसीय रतलाम स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति एवं नगर निगम के द्वारा यह आयोजन किये जा रहे हैं। एक महापुरुष से वीरांगनाओं के द्वारा शस्त्र कला प्रदर्शन की तैयारी की जा रही थी। रतलाम की स्थापना महाराजा रतन सिंह के द्वारा की गई थी। इस प्रकार के आयोजनों का इतिहास लगभग 373 वर्ष पुराना है।