भाजपा ने किसी धर्म वर्ग से भेदभाव नहीं किया… फिर भाजपा को वोट देते हुए आपके हाथ क्यों कांप जाते हैं… महापौर प्रहलाद पटेल….
मोमिनपुरा में संजीवनी क्लीनिक स्थापना का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम.... महापौर का संदेश आपको हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने में गर्व होना चाहिए... गद्दार चाहे किसी भी वर्ग का हो उसकी जरूरत नहीं.... भाजपा की सभी जन हितेषी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को बराबर रूप से मिला किसी में भी भेदभाव नहीं....
(www.csnn24.com) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार अब मोहन यादव सरकार में आयुष्मान संजीवनी क्लिनिक साकार रूप ले रही है। रतलाम के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मोमिनपुरा में भी संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन हुआ तथा महापौर प्रहलाद पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय आभार कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल के द्वारा अपने संबोधन में मुस्लिम वर्ग को सांप्रदायिक सद्भाव का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जो मिट्टी से गद्दारी करेगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। पूरे विश्व में हिंदुस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां पर मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं। भाजपा सरकार किसी भी धर्म अथवा जाति से कोई भेदभाव नहीं करती है। यहां पर ऐसे बहुत से बुजुर्ग बैठे हुए हैं जो 70 से 80 साल के हैं कुछ लोगों ने गुलामी का समय भी देखा है। जिस व्यक्ति ने हिंदुस्तान में जन्म लिया है यहां की मिट्टी में जन्म लिया है और यहां पर रहता है उसे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने में गर्व महसूस होना चाहिए शर्म नहीं आना चाहिए। इस दौरान महापौर ने यह भी कहा कि जब आपके साथ भाजपा भेदभाव नहीं करती सभी योजनाओं का लाभ आपको मिलता है तो फिर भाजपा को वोट देते हुए आपके हाथ क्यों कांप जाते हैं।
आपने कांग्रेस का शासन काल देखा भाजपा का देख रहे हैं और भाजपा ने कभी भी आपसे या किसी धर्म विशेष से कोई भेदभाव नहीं किया है। आयुष्मान योजना कार्ड हो अथवा 80 करोड लोगों को मुफ्त का राशन उसमें आप लोग भी उतने ही सहभागी हैं जितना अन्य वर्ग के लोग क्या आपको इनका लाभ नहीं मिला। कोई भी योजना हो चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो अथवा अन्य योजना सबको समान रूप से और आपको भी इसका लाभ मिला है।
कुछ धर्मगुरु बच्चों में नफरत पर लाने का काम कर रहे हैं अथवा करते हैं ऐसे लोगों से बच्चों को दूर रखना चाहिए और यह बड़े बुजुर्ग लोगों का काम है। उन्हें बच्चों को ऐसी शिक्षा से दूर रखना होगा। बड़े बुजुर्ग लोगों तथा आपका जीवन तो निकल गया परंतु बच्चों का जीवन खराब ना हो ऐसा सुनिश्चित करना चाहिए। सभी को प्रेम भाव भाईचारे से रहना चाहिए इसी में आनंद है और इसी में सब कुछ है। विगत 10 तारीख को इस क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन हुआ था तत्पश्चात शुक्रवार को यहां पर आभार प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया यह वीडियो इस समय का बताया जा रहा है।