
(www.csnn24.com) रतलाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य नौवां दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए ।
समित के अशोक चौटाला देवशंकर पांडे जेडल सिंह ने टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रगान के साथ अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया आज के मैच
श्री विला वि. रायल चलेन्जर दितीय शैरानी किंग्स वि इंडियन गोल्ड, तृतीय जवाहर टाइगर वि ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य खेले गए प्रतियोगिता का प्रथम चरण पूर्ण हो गया।
प्रथम मैच श्री विला वि. रायल चलेन्जर के मध्य टॉस जीतकर श्री विला ने गेंदबाजी चुनकर रॉयल चैलेंजर को बल्लेबाजी का मौका दिया दस ओवर में 122 , सात विकेट अनीश खान की धमाकेदार बल्लेबाजी 5 छक्के, 2 चौके के साथ मात्र 22 गेंदों पर 52 प्रतियोगिता का दूसरा अर्ध शतक बनाया , लाल गुर्जर 26, अब्दुल्ला 21 का सराहनीय योगदान रहा।
श्री विला गेंदबाज बाबू दिलीप नगर ने 2 ओवर में 3 अनिल परमार ने 2 विकेट लिए, श्री विला के बल्लेबाज नानू आलोट ने 31 रन 15 बालों पर इनके अलावा श्री विला का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं बना सका । मेन ऑफ द मैच रॉयल चैलेंजर के अनीश खान रहे ।
दितीय मैच शैरानी किंग्स वि इंडियन गोल्ड पहले बल्लेबालजी करते हुए 77 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोखर दिया बल्लेबाजी में गोलू पठान 27, हारून 15, इमरान 12 रनों का योगदान दिया। शैरानी किंग्स के गेंदबाज संजू ,वीरेंद्र,और सैयद ने एक एक विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करते हुए शैरानी किंग्स की खराब शुरुआत हुई पहले दो ओवर में मात्र 2 रन पर दो विकेट गिरने के बाद वसीम पिपलोदा और जेम्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में शैरानी किंग्स को विजय दिलाई ।
तृतीय मैच जवाहर टाइगर वि ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य खेले जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 86 रन का लक्ष्य 6 विकेट पर दिया जवाब में ब्रदर्स यूनाइटेड 79 ही बना मेन ऑफ द मैच सुमित अक्की रहे । अजय मालाकार 28 रन बनाए।
प्रथम द्वितीय तृतीय मैच के अतिथि महेश सोलंकी भाजपा नेता, अनार सिंह कुंपावत भाजपा नेता, शमेहरबान सिंह भाजपा नेता , बलबीर सिंह सोढ़ी पूर्व पार्षद , नवीन हररिया बीजेपी नेता , आनंदीलाल दायमा युवा नेता भाजपा, निर्मल कटारिया, पूर्व पार्षद पवन सोमानी , असीम राज पांडे वंदे मातरम न्यूज़ , कृष्णकांत शर्मा (डिजिटल दैनिक भास्कर) नंदू शर्मा समाजसेवी , जीतू जी जाट समाजसेवी ,राकेश सकलेचा (पप्पू भैया ) समाजसेवी , प्रकाश मेहता (फक्या सेठ), समाजसेवी , राजीव रावत पूर्व पार्षद विशाल दुग्गल, समाजसेवी वसीम अली जी पार्षद नगर निगम रतलाम, रौनक गादिया समाजसेवी , लवेश चौधरी तिरुपति पैलेस ( टकीला रेस्टोरेंट) ,परेश चौधरी तिरुपति पैलेस (टकीला रेस्टोरेंट)
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, संजय शर्मा, अशोक पोरवाल, राधे चंदाने, मनीष शर्मा, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता , अरुण चौरड़िया, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा
कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से रहे महाशिवरात्रि पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।
आदि सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।