मध्य प्रदेशरतलामवायरल टेस्ट
एसडीएम और किसानों के बीच नोकझोंक…मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय अटैच किया…
एसडीएम साहब की सफाई वीडियो को एडिट किया गया फ्रस्ट्रेशन में कुछ अपशब्द निकल गए होंगे...
Publish Date: February 7, 2024
(www.csnn24.com)https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1755118506985558162?t=SPfew5iLAyj-hLOIGVDDrA&s=19
रतलाम के जावरा में एसडीएम अनिल भाना एवं किसानों के बीच गरमा गरम नोक झोंक एवं बहसबाज़ी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अंत में तहसीलदार अनिल भाना किसानों को कुछ अश्लील गालियां देते हुए वहां से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। और इस संदर्भ में वह सफाई भी दे रहे हैं कि किसानों ने पहले पहल करी थी उनके द्वारा अपशब्द नहीं किए गए वीडियो को एडिट किया गया है हालांकि अपने वर्जन वाले वीडियो में वह स्पष्ट रूप से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं फ्रस्ट्रेशन में वहां से निकलकर आ गया था और मेरे मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए होंगे। पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय की प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी नेता और अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं और हिदायत भी जारी कर रहे हैं कि आम जनता से सभ्य भाषा में बात की जाए और ऐसा नहीं होने पर उनके द्वारा सख्त कार्रवाई भी की गई है। अब देखना यह है कि यह मामला क्या रंग लाता है।
पूरे मामले के अनुसार कल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किसानों की बहस बाजी का यह कारण निकलकर सामने आया कि रतलाम नीमच रेल लाइन का दोहरी कारण हो रहा है ऐसे में किसानों की जमीन मकान आदि को अधिग्रहित किया गया है। इसमें 27 किसने की 3708 हेक्टेयर भूमि अधिकृत की गई है तथा उन्हें ₹700000 के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है जबकि किसानों का कहना है कि यहां का भाव 15 से 20 लख रुपए है उसी हिसाब से उनको मुआवजा मिलना चाहिए इसके अलावा उनके बोरिंग हैंडपंप तथा पेड़ आदि को इसमें सम्मिलित नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते किसानों के द्वारा काम रुकवा दिया गया था।
तत्पश्चात रेलवे के अधिकारियों के द्वारा एसडीम को सूचित किया गया तथा एसडीएम रेलवे के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे एवं किसानों से चर्चा करने का प्रयास करें इसी दौरान गर्म गर्मी हो गई और हालात गाली गलौज तक आ गए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसडीएम अनिल भान को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है…