अनुशासन से बनेगा संस्कारवान समाज आयुष ग्राम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया…
(www.csnn24.com) रतलाम आयुष ग्राम, बंजली में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ए.के. वर्मा ने किया।
समारोह में संस्था डायरेक्टर डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, संस्था पी.आर.ओ. योगेन्द्र पुरी गोस्वामी, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ए.के.वर्मा एवं श्रद्धा हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीमती सबा खान मंचासीन थे।
संस्था डायरेक्टर डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन आवश्यक है तभी संस्कारवान समाज का निर्माण होगा। समाज में अनुशासन के लिए शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है। इस दिशा में सक्रियता से कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान व प्रोत्साहन दोनों आवश्यक है। वही विद्यार्थी भी स्वंय का मूल्याकंन करते हुए शिक्षकों का सहयोग करें तभी एक आदर्श एवं अनुशासित समाज का निर्माण हो सकेगा।
इस अवसर पर डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन द्वारा संचालित समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों का स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता पाटील और नौरिन धुलिया ने किया एवं आभार श्रद्धा हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीमती सबा खान ने माना।