Publish Date: July 24, 2023
(www.csnn24.com) रतलाम सावन के पवित्र माह मैं क्षेत्रीय रहवासियों एवं रतलाम महिला कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा अर्जुन नगर में भगवान महादेव की शिवलिंग स्थापना की एवं जीर्णोद्धार किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा रही जिन्होंने शिवलिंग पर माल्यार्पण अर्पित कर पूजन किया।।
इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा रवि वर्मा राजू भाई काजल डामोर आयशा कुरेशी बसंती देवड़ा दीपक भाई मोहित डामर अजय कटारे ऐश्वर्या अल्फा कुरैशी आदि क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।।