पहले माही का पानी रतलाम लाने की बात हुई, अब उसके स्थान पर नर्मदा जी के पानी को रतलाम तक लाने की घोषणा हुई, पूर्व गृह हिम्मत कोठारी ने कहा कि नर्मदा का पानी रतलाम आए, यह अच्छी बात है परंतु यह योजना बड़ी हे और इसको मूर्त रूप लेने में अधिक समय लगेगा । जबकि रतलाम नगर के तत्कालीन जल आपूर्ति के लिए केनेरी जलाशय से पानी लाया जा सकता है । कोठारी ने शासन से यह मांग की हे की जब में विधायक एवम मंत्री था तब माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने रतलाम के विकास को गति देने के लिए कनेरी जलाशय योजना को स्वीकृत कर और बहुत अल्प समय में मूर्त रूप दिया । उस योजना से रतलाम शहर के पेयजल आपूर्ति और औद्योगिक क्षेत्र के लिए पानी देने का प्रावधान किया गया था।
कोठारी ने यह मांग की हे की चूंकि नर्मदा जी का पानी रतलाम तक लाने की योजना बड़ी हे जिसमे काफी समय लगेगा इसलिए तब तक कनेरी जलाशय का पानी रतलाम लाया जाए क्योंकि इसकी रतलाम से दूरी मात्र 5 किमी ही है । इससे पेयजल के साथ ही रतलाम के ओद्योगिग क्षेत्र के लिए पानी की तत्कालीन आव्यश्कत्ता की पूर्ति हो सकती हे । यदि शासन इस कार्य को करता है तो इसमें समय और खर्च दोनो ही कम लगेगा और आमजन की समस्या भी हल हो जाएगी।