माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर
असद की एनकाउंटर में मौत के बाद यूपी के सीएम ने की बैठक, एसटीएफ की तारीफ की: सीएमओ
(www.csnn24.com)झांसी उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का झांसी में एनकाउंटर किया। पांच लाख का इनामी असद माफिया अतीक का पांच में से तीसरे नंबर का बेटा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारों को सजा मिलना तय था। दूसरी तरफ सीएम योगी ने भी यूपी एसटीएफ की सराहना की । उमेश पाल की पत्नी जया ने कहा कि इंसाफ की शुरुआत हो गई है।
एएनआई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया है कि एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य शूटर की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की है। बकौल सीएमओ, मुख्यमंत्री ने एसटीएफ, डीजीपी और स्पेशल डीजी (कानून-व्यवस्था) की तारीफ की।
अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर में शामिल यूपी एसटीएफ टीम के सदस्यों की सूची जारीl
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य शूटर को साहसिक एनकाउंटर में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम में डीएसपी नवेन्दु कुमार, एसपी विमल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। बकौल पुलिस, मृतकों के पास से 1 ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और 1 वाल्थर पी-88 पिस्तौल बरामद की गई।