धार्मिकमध्यभारतरतलाम
3 अप्रैल महावीर जयंती अवकाश पर 12वीं तथा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा निर्धारित समय पर होगी
बारहवीं कक्षा का समाजशास्त्र का पेपर तथा पांचवी एवं आठवीं का गणित एवं संगीत की परीक्षा समय सारणी के अनुसार होगी अवकाश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, पशु वध एवं मांस विक्रय की दुकानें रहेंगी बंद

Publish Date: March 29, 2023
(www.csnn24.com) भोपाल मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार 3 अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश पर आयोजित होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेगी। अवकाश का इन परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 3 अप्रैल को 12वीं का समाजशास्त्र तथा पांचवी तथा आठवीं का गणित एवं संगीत का पेपर समय अनुसार ही रहेगा।
इसके अलावा एक अन्य आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा आदेश के अनुसार 3 अप्रैल महावीर जयंती के अवसर पर नगर निगम सीमा में स्थित समस्त पशु वध ग्रह, मांस विक्रय की दुकानें तथा इन दुकानों पर पशु वध करना तथा सीमा में मांस विक्रय आदि प्रतिबंधित रहेगा।