
Publish Date: March 29, 2023
(www.csnn24.com)भारत में पहली बार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मारपीट के एक मामले से जुड़ी ज़मानत याचिका पर चैटजीपीटी से राय मांगी। जज ने चैटजीपीटी से पूछा कि ऐसे मामलों पर दुनिया की क्या राय है। इसपर चैटजीपीटी ने कहा, “ऐसे मामलों में… ज़मानत देने से बचते हैं या ज़मानत राशि बहुत अधिक रखते हैं… ताकि आरोपी अदालत में पेश होता रहे। “